रणजी ट्रॉफी 2023-24: बाबा इंद्रजीत दोहरे शतक से चूके, पूरे किए 5,000 प्रथम श्रेणी रन
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के बाबा इंद्रजीत ने पंजाब क्रिकेट टीम के खिलाफ 187 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर के 5,000 रन भी पूरे किए। यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली दूसरी शतकीय पारी रही। इंद्रजीत की पारी की मदद से तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 435 रन का बड़ा स्कोर बनाया। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही इंद्रजीत की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब तमिलनाडु ने 47 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब इंद्रजीत क्रीज पर आए। इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का 16वां शतक लगाया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने विजय शंकर के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 281 रन भी जोड़े। टिककर बल्लेबाजी कर रहे इंद्रजीत आखिरी 10वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 295 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 187 रन बनाए।
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कैसा रहा इंद्रजीत का प्रदर्शन?
इंद्रजीत के लिए ये सीजन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 7 मैचों की 10 पारियों में 600 से अधिक रन बना लिए हैं। वह नारायण जगदीशन (749) के बाद फिलहाल तमिलनाडु की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इससे पहले चंडीगढ़ क्रिकेट टीम के विरुद्ध उन्होंने 123 रन बनाया था। कर्नाटक क्रिकेट टीम के खिलाफ छठे दौर के मुकाबले में उनके स्कोर 48 और 98 रन रहे थे।
बेहतरीन रहा है इंद्रजीत का प्रथम श्रेणी करियर
इंद्रजीत ने 2013-14 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 73 मैचों की 108 पारियों में लगभग 55 की औसत के साथ 5,147 रन बनाए हैं। इस बीच वह 200 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 16 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेमिसाल प्रदर्शन के बावजूद कभी भारतीय टीम से कोई टेस्ट नहीं खेल सके। उन्होंने 60 लिस्ट-A मैचों में 47.55 की औसत से 1,617 रन बनाए हैं।
तमिलनाडु ने बनाया विशाल स्कोर
इंद्रजीत के अलावा शंकर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का 9वां शतक लगाते हुए 130 रन बनाए। इन दोनों के अलावा तमिलनाडु का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 435 रन बनाए। पंजाब क्रिकेट टीम से सुखविंदर सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 99 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। अभिषेक शर्मा और जस इंदर ने 2-2 विकेट लिए।