रणजी ट्रॉफी 2025-26: सरफराज खान ने लगाया बड़ा शतक, पूरे किए अपने 5,000 प्रथम श्रेणी रन
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सरफराज खान ने हैदराबाद क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन शतक (142*) लगाया। इस बीच उन्होंने कप्तान सिद्धेश लाड (104) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी निभाई। वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में भी खूब रन बनाए थे। आइए सरफराज की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जोरदार रही सरफराज की पारी
राजीव गांधी स्टेडियम में जब मुंबई ने 82 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब सरफराज क्रीज पर आए। उन्होंने मोहम्मद सिराज समेत हैदराबाद के गेंदबाजों का डटकर सामान किया और 120 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने कप्तान सिद्धेश के साथ मिलकर 249 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। वह दिन के खेल की समाप्ति तक 142 रन बनाकर नाबाद रहे।
आंकड़े
सरफराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे किए
सरफराज ने 61 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इसकी 91 पारियों में लगभग 65 की औसत से 4,900 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 17 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 301* रन रहा है। वह मुंबई की ओर से निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 43 मैच की 32 पारियों में 42.36 की औसत से 932 रन बनाए हैं।
सिद्धेश लाड
सिद्धेश लाड ने भी जड़ा शतक
मुंबई के कप्तान सिद्धेश ने 179 गेंदों पर 104 रन बनाए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 14वां शतक साबित हुआ। मुंबई ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर सरफराज (142) और हिमांशु सिंह (0) मौजूद हैं। पहले दिन 87 ओवरों का खेल संभव हो पाया।
गेंदबाजी
ऐसी रही हैदराबाद की गेंदबाजी
हैदराबाद की कप्तानी करने वाले सिराज ने 19 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 77 रन देते हुए 1 विकेट लिया। उन्होंने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज आकाश आनंद को पवेलियन की राह दिखाई। रोहित रायडू ने 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने 21 ओवर गेंदबाजी करते हुए 66 रन दिए। नितिन साई यादव ने 100 रन देते हुए एक विकेट अपने नाम किया। उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी की।