
रणजी ट्रॉफी 2024: तिलक वर्मा ने जड़ा प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले चरण में शुक्रवार को हैदराबाद क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने नागालैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय (100*) पारी खेली।
यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का दूसरा शतक रहा, जिसे उन्होंने 112 गेंदों में पूरा किया।
उनकी पारी की बदौलत ही हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 474 रन बनाकर घोषित कर दी।
आइए तिलक की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही तिलक की पारी और साझेदारी?
तिलक 235 रन के कुल स्कोर पर तन्मय अग्रवाल (80) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी पर आए थे।
उन्होंने शुरुआत में थोड़ा समय बिताया और फिर हाथ खोलते हुए तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया।
वह पारी में 89.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 112 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने राहुल सिंह गहलौत (214) के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की।
करियर
कैसा रहा है तिलक का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?
तिलक ने जनवरी, 2019 में आंध्र प्रदेश टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 11 मैचों की 17 पारियों में लगभग 39 की औसत और 52 की स्ट्राइक रेट से 673 रन बना चुके हैं।
वह करियर में 2 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। 121 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
इसी तरह वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटका चुके हैं।
अन्य
गहलौत ने जड़ा दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक
हैदराबाद की ओर से पहली बार खेलते हुए गहलौत ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक था और रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक रहा।
उन्होंने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 143 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया। गहलौत 157 गेंदों पर 214 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी में 23 चौके और 9 छक्के भी लगाए।
रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज दोहरा शतक रवि शास्त्री (123 गेंद) के नाम है।
पारी घोषित
हैदराबाद ने घोषित की अपनी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सभी खिलाड़ियों ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की।
पहले दिन के तीसरे सत्र के दौरान 76.4 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद हैदराबाद ने 474/5 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की।
सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 80 रनों का योगदान दिया। नागालैंड की ओर से 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए।
इमलिवाटी लेम्तुर सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 16 ओवर में ही 97 रन दिए।