
रणजी ट्रॉफी 2024: प्रभसिमरन सिंह ने प्रथम श्रेणी करियर का चौथा शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पंजाब क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 2024 रणजी ट्रॉफी के तीसरे दिन कर्नाटक क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।
23 वर्षीय बल्लेबाज ने 146 गेंदों का सामना करते हुए यह शतक लगाया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उनका चौथा शतक है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 17 चौके लगाए।
वह 100 रन बनाने के बाद आउट हो गए। पंजाब ने दूसरी पारी में 192/0 के स्कोर के साथ अच्छी शुरुआत की।
रन
ऐसी रही प्रभसिमरन की पारी
प्रभसिमरन पहली पारी में केवल 5 रन ही बना सके थे और पंजाब की पूरी टीम 152 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने जिम्मेदारी संभाली और पहले गेंद से ही आक्रमक क्रिकेट खेली। उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के साथ 192 रन जोड़े।
अभिषेक अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके ठीक 1 ओवर के बाद प्रभसिमरन विद्वाथ कावेरप्पा के शिकार बन गए।
आंकड़े
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रभसिमरन के आंकड़े
अपना 14वां प्रथम श्रेणी मुकाबला खेल रहे इस युवा खिलाड़ी ने इस प्रारूप में 1,000 रन के करीब पहुंच गए हैं।
प्रभसिमरन के नाम 49 से अधिक की औसत से 996 रन हैं। उन्होंने 4 शतक लगाने के अलावा 3 अर्द्धशतक भी लगाए हैं।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2022 में पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह तब से सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह बना चुके हैं।
प्रदर्शन
पिछले साल खूब चला था प्रभसिमरन का बल्ला
प्रभसिमरन ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए सनसनीखेज प्रदर्शन किया था।
8 मैचों में उन्होंने 53.70 की शानदार औसत के साथ 537 रन बनाए थे। वह पिछले साल रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज थे।
उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए थे। प्रभसिमरन ने चंडीगढ़ के खिलाफ अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन बनाया था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह खिलाड़ी पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलता है।
मैच
मैच में क्या हुआ?
पंजाब के 152 रन के जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 514 रन बना दिए थे। मनीष पांडे और देवदत्त पडिक्कल ने कर्नाटक के लिए शानदार शतक लगाया था।
दूसरी पारी में पंजाब ने 3 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी 124 रन पीछे है।
दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान मंदीप सिंह (15) और युवा सनसनी नेहल वढेरा (9) रन बनाकर नाबाद थे।