
रणजी ट्रॉफी 2024: नितीश राणा ने जड़ा प्रथम श्रेणी करियर का 7वां शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 के चौथे चरण के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान नितीश राणा ने मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक (106) लगाया।
यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 7वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 105 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने 120 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर ही उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 324 रन बनाए।
आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही नितीश की पारी और साझेदारी?
जब उत्तर प्रदेश का स्कोर 136/4 था तब नितीश बल्लेबाजी के लिए उतरे। उसके बाद करन शर्मा (2) और समर्थ सिंह (63) भी आउट हो गए।
ऐसे में नितीश ने सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हुए पारी और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।
उन्होंने अक्षदीप नाथ (41) के साथ 7वें विकेट के लिए 137 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
इससे उत्तर प्रदेश की टीम का स्कोर 300 तक पहुंच गया। आखिर में शम्स मुलानी ने उन्हें आउट कर दिया।
करियर
कैसा रहा है नितीश का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?
अपना 47वां प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए नितीश ने अब तक 39 से ऊपर की औसत से 2,693 रन लिए हैं।
उन्होंने 7 शतकों के अलावा 11 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। विशेष रूप से, पिछले साल टीम में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के लिए यह उनका पहला रणजी ट्रॉफी शतक रहा है।
इस तूफानी शतक से पहले वह इस सीजन में 11, 47* और 22 के स्कोर के साथ बड़ी पारी खेलने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
बदलाव
नितीश ने पिछले साल छोड़ दिया था दिल्ली का साथ
नितीश 2013 में अपना लिस्ट-A क्रिकेट डेब्यू करने के बाद से करीब एक दशक तक दिल्ली क्रिकेट से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कई प्रारूपों में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया और कप्तानी भी की।
उन्होंने 2015 में दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था।
हालांकि, कुछ अनबन के कारण उन्होंने टीम बदलने का फैसला किया और पिछले साल अगस्त में उत्तर प्रदेश की टीम के बतौर कप्तान शामिल हो गए। उनका लक्ष्य टीम को खिताब जीतना है।
मैच
मैच में अब तक क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश ने पहले दिन गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को 198 रनों पर समेट दिया। मुलानी (57) ने सर्वाधिक रन बनाए।
उत्तर प्रदेश से अंकित राजपूत और आकिब खान ने 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 57 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में नितीश के शतक और समर्थ के अर्धशतक (63) की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 324 का स्कोर बनाया।
मुंबई ने दूसरी पारी में 24/0 का स्कोर बना लिया।