रणजी ट्रॉफी 2023-24: मुकेश कुमार ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में बंगाल क्रिकेट टीम के मुकेश कुमार ने बिहार क्रिकेट टीम की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। एलीट ग्रुप-B के इस मैच में बंगाल के प्रमुख तेज गेंदबाज मुकेश ने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (6/32) किया। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत बिहार अपनी दूसरी पारी में 112 रन पर ही सिमट गई और बंगाल ने पारी और 204 रन से मुकाबला अपने नाम किया। आइए मुकेश के प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मुकेश ने मैच में चटकाए कुल 10 विकेट
मुकेश ने बिहार की दूसरी पारी में पीयूष सिंह (0) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने मंगल महरौर (24), ऋषव राज (12) और रघुवेंद्र प्रताप सिंह (0) के विकेट लेते हुए शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने निचले क्रम के परमजीत सिंह (23) और रवि शंकर (2) को भी अपना शिकार बनाया। पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले मुकेश ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।
मुकेश के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
यह पहला मौका है, जब मुकेश ने किसी प्रथम श्रेणी मैच में कुल 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक अपने प्रथम श्रेणी करियर के 43 मैचों में 20.72 की औसत के साथ 166 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 7 बार पारी में कम से कम 5 विकेट (5 विकेट हॉल) लेने का कारनामा किया है। रणजी ट्रॉफी 2021-22 सीजन में 9 पारियों में 20 विकेट लेकर वे बंगाल के संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
भारत के लिए 3 टेस्ट खेल चुके हैं मुकेश
मुकेश ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले सिर्फ 3 टेस्ट की 6 पारियों में 25.57 की औसत के साथ 7 विकेट प्राप्त किए हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 विकेट हासिल लिया था। वह भारत की ओर से 6 वनडे और 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं।
बंगाल ने बिहार पर दर्ज की जोरदार जीत
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच में बिहार की टीम अपनी पहली पारी में महज 95 रन ही बना सकी थी। जवाब में बंगाल ने अपनी पहली पारी 411/5 के स्कोर पर घोषित की। बंगाल से अभिमन्यु ईश्वरन ने दोहरा शतक (200*) बनाया। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 56 रन की पारी खेली। पहली पारी में निराश करने वाली बिहार की टीम अपनी दूसरी पारी में 112 रन बनाकर सिमट गई।