
रणजी ट्रॉफी 2024: हैदराबाद ने दर्ज की शानदार जीत, जानिए दूसरे दिन का हाल
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 में दूसरे दौर के दूसरे दिन हैदराबाद ने मेघालय पर पारी और 81 रन से जीत हासिल कर ली, वहीं कई टीमों ने बड़ा स्कोर बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
हरियाणा ने सौराष्ट्र के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, तो सिक्किम ने 3 खिलाड़ियों के शतकों की बदौलत अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 544/7 का विशाल स्कोर खड़ा कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
आइए दूसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
सफलता
हैदराबाद ने दर्ज की आसान जीत
हैदराबाद क्रिकेट टीम ने मेघालय के खिलाफ पारी और 81 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। मैच के पहले दिन मेघायल की पहली पारी 111 रनों पर ढेर हो गई थी।
हैदराबाद की ओर से पलाकोदेति साईराम ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके थे।
उसके बाद हैदराबाद ने अपनी पहली पारी रोहित रायडू (124) के शतक की बदौलत 346/7 बनाकर घोषित कर दी और 235 रन की बढ़त हासिल की। बाद में मेघायल की दूसरी पारी 154 रन पर सिमट गई।
परेशानी
सौराष्ट्र की दूसरी पारी में भी लगा विकेटों का पतझड़
हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम पहले दिन अपनी पहली पारी में सिर्फ 145 रन बनाकर आउट हो गई थी। हरियाणा से जयंत यादव ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
उसके बाद हरियाणा ने पहले पारी में अंकित कुमार (74) और हिमांशु राणा (71) की पारियों से 200 रन बनाकर 55 रन की बढ़त हासिल की।
सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में भी 148 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। इससे हरियाणा टीम मजबूत स्थित में पहुंच गई।
बढ़त
सिक्किम ने हासिल की 446 रन की विशाल बढ़त
सिक्किम क्रिकेट टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 446 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली है।
अरुणाचल की टीम पहले खेलते हुए अंकुल मलिक की घातक गेंदबाजी (5/27) के आगे 98 रन पर सिमट गई थी।
उसके बाद सिक्किम ने अपनी पहली पारी निलेश लामिछाने (103), सौरव प्रसाद (119) और अंकुर मलिक (100*) के शतकों की बदौलत 544/7 पर घोषित कर दी। इससे उसकी स्थिति भी मजबूत हो गई।
मजबूती
झारखंड ने महाराष्ट्र के खिलाफ बनाया बड़ा स्कोर
महाराष्ट्र क्रिकेट टीम और झारखंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले दिन 292/5 का स्कोर बनाने वाली झारखंड ने दूसरे दिन पुछल्ले बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर 403 का स्कोर बना दिया।
महाराष्ट्र से हितेश वालुंज ने 91 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट अपने नाम किए।
इसके बाद महाराष्ट्र ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 93/1 का स्कोर बना लिया था। पवन शाह (39) और नौशाद शेख (33) नाबाद हैं।
अन्य मैच
राजस्थान के खिलाफ सर्विसेज ने खड़ा किया विशाल स्कोर
राजस्थान क्रिकेट टीम और सर्विसेज के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सर्विसेज ने दूसरे दिन बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
सर्विसेज ने पहले दिन के स्कोर 173/1 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन स्कोर को 424/3 पर पहुंचा दिया।
सर्विसेज के लिए रवि चौहान ने शतकीय पारी (107) खेली। इसके अलावा अंशुल गुप्ता (128) और रजत पालीवाल (87) रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में टीम के तीसरे दिन और बढ़ा स्कोर बनाने की उम्मीद है।
पलटवार
उत्तर प्रदेश ने बंगाल पर किया पलटवार
उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 60 रन पर ऑलआउट होने के बाद पलटवार करते हुए बंगाल क्रिकेट टीम की पहली पारी को 188 पर समेट दिया। इससे बंगाल को 128 रन की बढ़त मिली।
उत्तर प्रदेश ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 46 रन बना लिए।
उत्तर प्रदेश के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 41 रन देकर 8 विकेट झटके।
जानकारी
मुंबई ने आंध्रा के खिलाफ बनाया 395 का स्कोर
एक अन्य मैच में मुंबई क्रिकेट टीम ने भूपेन लालवानी (61), तनुश कोटियन (54) और मोहित अवस्थी (53) की पारियों से दूसरे दिन 395 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आंध्रा ने 3 विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे।
शतक
मयंक अग्रवाल के शतक से बड़े स्कोर की ओर बढ़ा कर्नाटक
कनार्टक क्रिकेट टीम कप्तान मयंक अग्रवाल के शतक (109) की बदौलत बड़े स्कोर की ओर बढ़ गई है।
टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मनीष पांडे (56*) के अर्धशतक से 328/5 का स्कोर बना लिया था।
इसी तरह एक अन्य मुकाबले में गोवा क्रिकेट टीम ने सुयष प्रभुदेसाई (197) और दीपराज गोनकर (115*) के शतकों के दम पर अपनी पहली पारी 618/7 पर घोषित कर दी।
चंडीगढ़ ने पहली पारी में 73/1 का स्कोर बना लिया।
अन्य
अन्य मुकाबलों में क्या हुआ?
बिहार की टीम छत्तीसगढ़ के खिलाफ सिर्फ 108 रन ही बना पाई। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 1 विकेट खोकर 211 रन बना लिए हैं।
वडोदरा की टीम पुदुचेरी के खिलाफ 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पोंडीचेरी की टीम भी 155 रन पर सिमट गई। वडोदरा ने दूसरी पारी में 128 पर 7 विकेट गंवा दिए।
एक अन्य मैच में उत्तराखंड पहली पारी में 238 पर सिमट गया। उसके बाद हिमाचल पहली पारी में 271 पर सिमट गया।