रणजी ट्रॉफी 2024: गुजरात ने दर्ज की बड़ी जीत, जानिए छठे दौर के प्रमुख परिणाम
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के सभी मैच सोमवार (12 फरवरी) को सम्पन्न हो चुके हैं। छठे दौर के मैचों के आखिरी दिन भी बल्ले और गेंद के बीच रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। गुजरात क्रिकेट टीम ने पंजाब के खिलाफ 299 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इस दौरान कई मुकाबले ड्रॉ भी रहे। आइए इस दौर के कुछ प्रमुख मुकाबलों के परिणाम और प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
प्लेट ग्रुप के मुकाबलों पर एक नजर
प्लेट ग्रुप का पहला सेमीफाइनल मैच हैदराबाद क्रिकेट टीम और नागालैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले को हैदराबाद ने पारी और 68 रन से अपने नाम किया। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा (101) और तन्मय अग्रवाल (164) ने शानदार शतक लगाया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेघालय क्रिकेट टीम को मिजोरम के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली। आर्यन बोरा ने मुकाबले में मेघालय के लिए पहली पारी में 6 विकेट लिए।
सौराष्ट्र की बड़ी जीत
सौराष्ट्र ने राजस्थान क्रिकेट टीम को 218 रन से हरा दिया। पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (110) और शेल्डन जैक्सन (116) के शतक की ममद से टीम ने 328 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 257 रन ही बना पाई। सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी 234 रन घोषित कर दी थी। राजस्थान की दूसरी पारी सिर्फ 87 रन पर खत्म हो गई। धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए दोनों पारियों को मिलाकर 12 विकेट अपने नाम किए।
गुजरात ने ऐसे जीता मुकाबला
गुजरात ने पंजाब के खिलाफ 339 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब 219 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात ने दूसरी पारी में 290 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। प्रियजित्सिंग जडेजा ने 39 रन देकर 5 विकेट लिए और पंजाब की दूसरी पारी में पूरी टीम 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एक अन्य मैच में रेलवे ने गोवा को 63 रन से हरा दिया। गोवा की दूसरी पारी में आकाश पांडे ने 71 रन देकर 9 विकेट चटकाए।
दिल्ली टीम की जोरदार जीत
दिल्ली क्रिकेट टीम ने हिमाचल प्रदेश को 76 रन से हरा दिया। पहली पारी में दिल्ली ने 264 रन बनाए थे। जवाब में हिमाचल ने 319 रन बना दिए थे। आयुष बडोनी के शानदार शतक (111) की मदद से दिल्ली ने जोरदार वापसी की और दूसरी पारी में 381 रन बना दिए। 327 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल ने सिर्फ 250 रन बनाए। बडोनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये मुकाबले रहे ड्रॉ
कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 366 रन बनाए थे। जवाब में तमिलनाडु की पारी 151 रन पर खत्म हो गई। दूसरी पारी में कर्नाटक सिर्फ 139 रन बना पाई। तमिलनाडु ने दूसरी पारी में आखिरी तक संघर्ष किया और 338 रन बनाने के बाद मैच ड्रॉ करा दिया। आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मैच का भी कोई निर्णय नहीं निकल पाया। चंडीगढ़-त्रिपुरा और मुंबई-छत्तीसगढ़ के बीच खेले गए मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हुए।
अन्य मुकाबलों में क्या हुआ?
बिहार को आसम ने 9 विकेट से हराया। उत्तराखंड को उड़ीसा के खिलाफ 162 रन से जीत मिली। हरियाणा ने झारखंड को पारी और 205 रन से हराया। सर्विसेज ने मणिपूर को पारी और 196 रन से मात दी। विदर्भ ने महाराष्ट्र को 10 विकेट और मध्यप्रदेश ने बड़ौदा को पारी और 52 रन से हरा दिया। केरल ने अपना मैच बंगाल के खिलाफ 109 रन से जीता। जम्मू कश्मीर को पुडुचेरी के खिलाफ 19 रन से जीत मिली।