रणजी ट्रॉफी 2024-25: विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली की टीम की संभावित सूची में शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन से पहले दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने 84 संभावित खिलाड़ियों की सूची में कोहली को रखा है। उनके साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी शामिल हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्या रणजी ट्रॉफी में खेल पाएंगे कोहली और पंत?
रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन का आगाज 11 अक्टूबर से होना है, जिसमें दिल्ली को चंडीगढ़ के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। इस घरेलू टूर्नामेंट में कोहली और पंत की भागीदारी अनिश्चित बनी हुई है। क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे। बता दें कि भारत को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है।
एक दशक से ज्यादा समय से घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले हैं कोहली
2018 के बाद यह पहली बार है जब कोहली को दिल्ली की संभावित रणजी टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसक कोहली का नाम देखकर उत्साहित हैं। कोहली को भारत में घरेलू क्रिकेट खेले हुए एक दशक से अधिक समय हो गया है। वह रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार 2012-13 के सीजन में खेले थे, जिसमें उन्होंने दिल्ली के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक मैच खेला था।
इशांत शर्मा को नहीं मिली जगह
दिल्ली के संभावित 84 संभावित खिलाड़ियों में अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम शामिल नहीं हैं। वह पिछले सीजन में खेलते हुए नजर आए थे। वह बड़ौदा के खिलाफ आखिरी बार खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 2 विकेट लिए थे। इशांत ने नवंबर 2021 में भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 105 मैच खेले, जिसमें 32.40 की औसत के साथ 311 विकेट लिए थे।
26 सितंबर को होंगे खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट
DDCA ने अपने बयान में कहा, "चयनित खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट 26 सितंबर, 2024 को होगा। इस समय में अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी पर मौजूद खिलाड़ियों को इस फिटनेस टेस्ट से छूट दी गई है।" बता दें कि पिछले सीजन में दिल्ली का निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। एलीट ग्रुप-D में खेलते हुए दिल्ली ने अपने 7 में से सिर्फ 3 मैच जीते और 2 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।