रणजी ट्रॉफी 2024-25, फाइनल: विदर्भ के खिलाफ केरल ने गंवाए 3 विकेट, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल के दूसरे दिन के दौरान विदर्भ क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 379 रन बनाए।
जवाब में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक केरल क्रिकेट टीम ने 3 विकेट खोकर 131 रन बनाए हैं।
इस समय क्रीज पर आदित्य सरवटे (66*) और सचिन बेबी (7*) बने हुए हैं। पहली पारी के आधार पर केरल फिलहाल 248 रन से पीछे हैं।
आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
विदर्भ
ऐसी रही विदर्भ की पारी
कल के स्कोर 254/4 से आगे खेलने उतरी विदर्भ की टीम को आज दानिश मालेवार के रूप में पहला झटका लगा।
कल अपना शतक पूरा कर चुके मालेवार 153 रन बनाकर आउट हुए।
उनके विकेट के पतन के बाद विदर्भ के बल्लेबाजों ने निरंतर विकेट गंवाए और पूरी टीम 123.1 ओवर में 379 रन ही बना सकी।
केरल की ओर से ईडन एप्पल और एमडी निधीश ने 3-3 विकेट लिए।
मालेवार
मालेवार ने लगाया बड़ा शतक
मालेवार ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक 167 गेंदों में पूरा किया। वह 285 गेंदों का सामना करते हुए 153 रन बनाकर आउट हुए।
अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए। इस बीच उन्होंने करुण नायर (86) के साथ मिलकर 215 रन की साझेदारी भी निभाई।
उन्होंने सेमीफाइनल में मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ 79 और 29 रन के स्कोर किए और जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
केरल
केरल की रही खराब शुरुआत
बड़े स्कोर का पीछा करते हुए केरल की खराब शुरुआत रही। पारी की शुरुआत करने आए रोहन कुन्नुमल अपना खाता भी नहीं खोल सके।
वहीं उनके साथी बल्लेबाज अक्षय चंद्रन सिर्फ 14 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
विदर्भ के तेज गेंदबाज दर्शन नालकांडे ने ये दोनों सफलताएं हासिल की।
नंबर- 4 के बल्लेबाज अहमद इमरान ने 37 रन बनाए। वह तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए।
आदित्य सरवटे
आदित्य सरवटे ने लगाया अर्धशतक
आदित्य सरवटे ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। वह 120 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके लगाए।
इस बीच उन्होंने इमरान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रन की उपयोगी साझेदारी की।
वहीं कप्तान सचिन बेबी 23 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।