रणजी ट्रॉफी 2024-25: विदर्भ के दानिश मालेवार ने फाइनल में केरल के खिलाफ लगाया शतक
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में विदर्भ क्रिकेट टीम के दानिश मालेवार ने केरल क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया है।
उन्होंने पहले दिन के दूसरे सत्र के दौरान अपना शतक पूरा किया। यह उनके युवा प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक है।
इस बीच उन्होंने करुण नायर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी निभाई।
आइए मालेवार की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मालेवार की पारी
विदर्भ ने जब 11 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब मालेवार क्रीज पर आए। उन्होंने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और अपनी पारी को स्थिरता दी।
उन्होंने 104 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
21 वर्षीय इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने 167 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
उन्होंने नायर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 150 के पार भी पहुंचाया।
आंकड़े
मालेवार के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
मालेवार ने 2024 में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 9 मैचों की 14 पारियों में लगभग 50 की औसत के साथ 650 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतकों के अलावा 5 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने सेमीफाइनल में मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ 79 और 29 रन के स्कोर किए और जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
विदर्भ
शुरुआती झटकों के बाद संभली विदर्भ की पारी
केरल ने पहले दिन के दूसरे सत्र के समापन तक 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर मालेवार 104 रन बनाकर जमे हुए हैं।
उनका साथ करुण नायर (47*) निभा रहे हैं।
विदर्भ की ओर से पार्थ रेखाडे (0), ध्रुव शोरी और दर्शन नालकांडे (1) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। दूसरी तरफ केरल की ओर से एमडी निधिश ने 2 विकेट हासिल किए।
जानकारी
नायर ने पूरे किए अपने 8,000 प्रथम श्रेणी रन
शानदार फॉर्म में चल रहे नायर ने अपनी पारी के दौरान 8,000 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने 113 मैचों की 182 पारियों में ये आंकड़ा छूआ। वह अपने बेमिसाल करियर में 22 शतक भी लगा चुके हैं।