रणजी ट्रॉफी 2024-25: साई किशोर ने विदर्भ के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल में लिए 5 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे क्वार्टर-फाइनल में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के साई किशोर ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
उन्होंने विदर्भ क्रिकेट टीम की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 12वां 5 विकेट हॉल रहा।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही विदर्भ की दूसरी पारी 272 रन पर सिमट गई। वह पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
आइए किशोर की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही किशोर की गेंदबाजी
किशोर ने दूसरी पारी में दानिश मालेवार (0) के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की।
बाएं हाथ के स्पिनर ने फिर ध्रुव शौरे (20), हर्ष दुबे (64), नचिकेत भुते (6) और आदित्य ठाकरे (0) के विकेट चटकाए।
उन्होंने 26 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 78 रन देते हुए ये 5 विकेट हासिल किए।
उनके अलावा अजित राम ने 2 विकेट अपने नाम किए।
पहली पारी में किशोर ने 20 ओवर में बिना विकेट लिए 48 रन दिए थे।
आंकड़े
किशोर ने लिया अपना 12वां, 5 विकेट हॉल
किशोर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 46 मैचों की 83 पारियों में 192 विकेट लिए। इस बीच उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70 रन देते हुए 7 विकेट लिए।
उन्होंने एक मैच में 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 60 पारियों में 772 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 81 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं।
आंकड़े
किशोर ने लगातार दूसरे मैच में लिया 5 विकेट हॉल
किशोर ने लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट हॉल लिया है।
इससे पहले उन्होंने अपने पिछले मैच में कुल 8 विकेट लिए। उन्होंने झारखंड के विरुद्ध पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे।
वहीं, इससे पहले चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में उन्होंने कुल 7 विकेट चटकाए थे। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे।
लेखा-जोखा
तमिलनाडु को मिला 401 रन का लक्ष्य
विदर्भ ने पहली पारी में करुण नायर के शतक (122) की मदद से 353 रन बनाए।
जवाब में तमिलनाडु की पहली पारी सिर्फ 225 रन पर ही सिमट गई।
पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त हासिल करने वाली विदर्भ की टीम अपनी दूसरी पारी में 272 रन ही बना सकी।
विदर्भ से दूसरी पारी में यश राठौड़ ने 112 रन बनाए, जबकि हर्ष दुबे ने 64 रन की पारी खेली।