रणजी ट्रॉफी 2024-25: क्वार्टर फाइनल की सभी टीमें, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2024-25 का लीग चरण समाप्त हो गया है।
शुरुआती 7 चरण के बाद एलीट ग्रुप की 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
जम्मू और कश्मीर, केरल, विदर्भ, तमिलनाडु, हरियाणा, मुंबई, सौराष्ट्र और गुजरात टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें हैं।
इस बीच क्वार्टर फाइनल से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीमें
ये रही अपने-अपने ग्रुप से शीर्ष टीमें
गत चैंपियन मुंबई क्रिकेट टीम ने मेघालय को हराकर नॉकआउट में जगह बनाई है।
ग्रुप-A से मुंबई के अलावा जम्मू-कश्मीर भी क्वालीफाई हुई है। पिछले सीजन की उपविजेता विदर्भ ने ग्रुप-B में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस ग्रुप में उनके साथ-साथ गुजरात ने क्वालीफाई किया।
ग्रुप-C से हरियाणा ने शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट में जगह बनाई। इस ग्रुप से केरल ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
ग्रुप-D से तमिलनाडु और सौराष्ट्र ने अगले दौर में जगह बनाई।
टीम
ऐसा है क्वार्टर फाइनल मैचों का शेड्यूल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मैच 8 से 12 फरवरी, 2025 के बीच खेले जाएंगे।
पहला मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर और केरल क्रिकेट टीम के बीच होगा।
विदर्भ और तमिलनाडु की टीमें नागपुर के वीसीए स्टेडियम में आपस में भिड़ेगी।
हरियाणा और मुंबई के बीच चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, लाहली में मुकाबला होगा, जबकि सौराष्ट्र और गुजरात क्रिकेट टीम के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में मुकाबला होगा।
शेड्यूल
17 फरवरी से शुरू होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल-1 और क्वार्टर फाइनल-4 की विजेता टीमें पहले सेमीफाइनल के लिए आमने-सामने होंगी।
इस बीच क्वार्टर फाइनल-2 और क्वार्टर फाइनल-3 की विजेता टीमें दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ये दोनों सेमीफाइनल मैच 17 फरवरी से शुरू होने हैं।
आखिर में फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से 2 मार्च, 2025 के बीच खेला जाएगा।
आंकड़े
इस सीजन में इन खिलाड़ियों का अच्छा रहा है प्रदर्शन
इस सीजन में फिलहाल सर्वाधिक रन मध्य प्रदेश के शुभम शर्मा ने बनाए हैं। उन्होंने 12 पारियों में 104.7 की औसत से 943 रन बनाए हैं।
हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल ने 12 पारियों में 77.83 की औसत से 934 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में विदर्भ के हर्ष दुबे ने 7 मैचों में 14.50 की औसत के साथ 55 विकेट लिए।
जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी और बड़ौदा के महेश पिठिया ने 38-38 विकेट लिए हैं।