रणजी ट्रॉफी 2023-24: मध्य प्रदेश ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, ऐसा रहा चौथे दिन का खेल
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के चौथे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम को 4 रन से हरा दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर रोमांचक जीत दर्ज करने वाली मध्य प्रदेश की टीम ने लगातार तीसरे सीजन में सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। इसके अलावा अन्य 2 क्वार्टर फाइनल मैच भी अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। आइए रणजी ट्रॉफी में चौथे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
मध्य प्रदेश ने दर्ज की रोमांचक जीत
आंध्र प्रदेश की टीम जीत के लिए मिले 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 165 रन पर ही ढेर हो गई। आंध्र प्रदेश से दूसरी पारी में हनुमा विहारी ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। मध्य प्रदेश की इस जीत में अनुभव अग्रवाल नायक बनकर उभरे, जिन्होंने मैच की चौथी पारी के दौरान 6 विकेट चटकाए। उन्होंने 19 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 52 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की। उनके अलावा कुलवंत खेजरोलिया ने 2 विकेट लिए।
अनुभव अग्रवाल ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अग्रवाल ने इस मैच की पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे। अग्रवाल का मौजूदा सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 7 मैचों में 13.87 की प्रभावशाली औसत से 24 विकेट ले लिए हैं। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का सिर्फ दूसरा 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैचों में 19.50 की औसत के साथ कुल 55 विकेट ले लिए हैं।
पहले क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक का संघर्ष जारी
पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने जीत के लिए मिले 371 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 103/1 का स्कोर बना लिया है। इस समय क्रीज पर मयंक अग्रवाल (61) और अनीस केवी (1) बने हुए हैं। कर्नाटक की ओर से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज आर समर्थ (40) रहे। विदर्भ को जीत के लिए 9 विकेट की दरकार है, जबकि कर्नाटक को आखिरी दिन 268 रन की जरूरत है।
मुंबई ने हासिल की मजबूत बढ़त
दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में हार्दिक तमोरे के शतक (114) और पृथ्वी शॉ के अर्धशतक (87) की मदद से 9 विकेट खोकर 379 रन बना लिए हैं। मुंबई की कुल बढ़त 415 रन की हो गई है। इस समय क्रीज पर तनुश कोटियन (32) और तुषार देशपांडे (23) बने हुए हैं। आखिरी दिन मैच के ड्रॉ होने की स्थिति में मुंबई सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।