घरेलू क्रिकेट: जलज सक्सेना 600 विकेट और 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
घरेलू क्रिकेट में केरल क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी जलज सक्सेना ने एक बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 600 विकेट और 9,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह मुकाम सिर्फ मदन लाल और वीनू मांकड़ ने हासिल किया था। उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ रणजी मुकाबले में जलज ने यह रिकॉर्ड बनाया है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कैसे हैं जलज के आंकड़े?
जलज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 134 मैच खेले हैं और 26.15 की औसत से 413 विकेट झटके हैं। उन्होंने 13 बार 4 विकेट हॉल और 28 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/36 का रहा है। जलज ने दोनों पारियों को मिलाकर 7 बार 10 विकेट झटके हैं। प्रथम श्रेणी के 134 मुकाबलों में उन्होंने 34.60 की औसत से 6,574 रन भी बनाए हैं। उनके बल्ले से 14 शतक और 32 अर्धशतक निकला है।
लिस्ट-A क्रिकेट में कैसे हैं जलज के आंकड़े?
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अब तक 104 मुकाबले खेले हैं और 29.88 की औसत से 117 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/41 का रहा है। जलज ने 104 मैच में 25.75 की औसत से 2,035 रन भी बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन रहा है।
टी-20 क्रिकेट में जलज के नाम है 72 विकेट
टी-20 क्रिकेट में जलज ने 70 मुकाबले खेले हैं और 18.43 की औसत से 72 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 का रहा है। बल्लेबाजी में जलज ने 661 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 रन रहा है। घरेलू क्रिकेट में इतना शानदार प्रदर्शन के बावजूद जलज को आज तक भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
मदन लाल और वीनू मांकड़ के आंकड़ो पर एक नजर
मदन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 232 मैच खेले हैं और 25.50 की औसत से 625 विकेट लिए हैं। उन्होंने 27 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/31 का रहा है। उन्होंने 42.87 की औसत से 10,204 रन भी बनाए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 119 विकेट झटके हैं और 1,171 रन भी बनाए हैं। वीनू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 233 मैच में 782 विकेट झटके हैं और 11,591 रन बनाए हैं।
मैच में क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश और केरल के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 302 रन बनाए थे। जवाब में केरल ने 243 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी 323 रन पर खत्म हुई। केरल ने अपनी दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश के अंकित राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 64 रन देकर 5 विकेट लिए थे।