रणजी ट्रॉफी 2023-24: आकाश पांडे ने गोवा के खिलाफ पारी में लिए 9 विकेट, जानिए आंकड़े
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में रेलवे क्रिकेट टीम के आकाश पांडे ने गोवा क्रिकेट टीम के खिलाफ अविश्वसनीय गेंदबाजी की। उन्होंने सूरत में खेले गए मुकाबले में कुल 13 विकेट लिए, जिसमें मैच की आखिरी पारी के दौरान उन्होंने 9 विकेट (9/71) लेते हुए विपक्षी टीम को समेट दिया। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते रेलवे ने अपने छठे दौर के मुकाबले में गोवा को 63 रन से हरा दिया।
ऐसी रही पांडे की गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिनर पांडे ने गोवा क्रिकेट टीम की दूसरी पारी के दौरान 26.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 71 रन देते हुए 9 विकेट चटकाए। गोवा के मंथन खुटकर को छोड़कर अन्य सभी 9 विकेट पांडे के खाते में गए। खुटकर को प्रथम सिंह ने अपना शिकार बनाया। इससे पहले पांडे ने गोवा की पहली पारी में 23.0 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 62 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे।
पांडे के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
पांडे ने 2022 में पुडुचेरी क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक सिर्फ 14 मैच खेले हैं, जिसकी 26 पारियों में 21.65 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। उन्होंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (9/71) दर्ज किया। इस प्रतिभाशाली गेंदबाज ने मैच में 3 बार 10 या अधिक विकेट (दोनों पारियों को मिलाकर) भी लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 291 रन बनाए हैं।
आकाश पांडे ने इस सीजन में किया दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में पांडे अब पारी में 9 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। बीते रविवार को केरल के जलज सक्सेना ने बंगाल की पहली पारी के दौरान 9 विकेट (9/68) लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं पांडे
पांडे ने लगातार दूसरे मैच में 10 से अधिक विकेट लिए हैं। इससे पहले उन्होंने कर्नाटक क्रिकेट टीम के खिलाफ दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल (5/63 और 5/94) लिए थे। पांडे ने इस सीजन में 11 पारियों में 17.71 की औसत से 28 विकेट ले लिए हैं। वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वह पंजाब के खिलाफ मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए थे।
रेलवे ने मुकाबले में दर्ज की जीत
मैच की बात करें तो रेलवे ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे। जवाब में गोवा की टीम 200 रन ही बना सकी थी। पहली पारी के आधार पर 97 रन की बढ़त हासिल करने वाली रेलवे की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 208 रन बनाए। जीत के लिए मिले 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की दूसरी पारी 242 रन पर ही सिमट गई।