Page Loader
रणजी ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ ने जमाया शानदार दोहरा शतक, रवि किरन ने झटके 5 विकेट
पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

रणजी ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ ने जमाया शानदार दोहरा शतक, रवि किरन ने झटके 5 विकेट

Jan 10, 2023
08:30 pm

क्या है खबर?

भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 के पांचवें चरण की शुरुआत मंगलवार से हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन विभिन्न टीमों के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिले। पहले दिन का सबसे आकर्षण पृथ्वी शॉ का दोहरा शतक रहा। असम के खिलाफ वे 283 गेंदों में 240 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी की बदौलत मुंबई ने 397/2 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। आइये जानते हैं पहले दिन कौन-कौनसे रोचक मुकाबले देखने को मिले।

हैदराबाद बनाम सौराष्ट्र

हैदराबाद और त्रिपुरा मामूली स्कोर पर ढेर

सौराष्ट्र के खिलाफ हैदराबाद टीम 79 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। सौराष्ट्र ने स्टंप के समय 250/5 रन बना लिए। हार्विक देसाई ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। एक अन्य मुकाबले में अक्ष पांडे के चार विकेट की बदौलत त्रिपुरा टीम रेलवे के 96 रन ही बना सकी। रेलवे ने खेल समाप्ति पर 126/1 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। खराब रोशनी के कारण विदर्भ (6/0) बनाम चंडीगढ़ मैच में तीन ओवर ही फेंके जा सके।

महाराष्ट्र बनाम तमिलनाडु

ऋतुराज गायकवाड़ ने जमाया नाबाद शतक, हनुमा विहारी का अर्धशतक

तमिलनाडु के खिलाफ महाराष्ट्र (350/6) ने पहले दिन विशाल स्कोर खड़ा कर स्थिति मजबूत कर ली। स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 118 रन बनाए। एक अन्य मैच में आंध्र प्रदेश ने दिल्ली के खिलाफ पहले दिन 203/3 रन बना लिए। स्टार बल्लेबाज हनुमा विहारी 76 रन बनाकर नाबाद रहे। कर्नाटक के खिलाफ राजस्थान पहली पारी में केवल 129 रन ही बना सकी। मयंक अग्रवाल के 49* रनों की बदौलत कर्नाटक ने स्टंप के समय 106/2 रन बना लिए।

छत्तीसगढ़ बनाम झारखंड

छत्तीसगढ़ बनाम झारखंड मैच में पहले दिन गिरे 18 विकेट

रवि किरन के पांच विकेट की बदौलत झारखंड ने छत्तीसगढ़ को पहली पारी में 103 रनों पर ही समेट दिया। हालांकि झारखंड की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही और पहले दिन स्टंप के समय उसने 95 रनों पर ही आठ विकेट खो दिए। एक अन्य मुकाबले में बिहार ने मिजोरम के खिलाफ पहले दिन 296/4 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। टीम की ओर से बाबुल कुमार (128*) ने शानदार शतक जमाते हुए टीम को मजबूती दी।

गुजरात बनाम मध्य प्रदेश

खराब रोशनी ने बिगाड़ा इन मैचों का मजा, मध्य प्रदेश के लिए हिमांशु का शतक

खराब रोशनी से प्रभावित मैच में जम्मू-कश्मीर ने पंजाब के खिलाफ के खिलाफ पहले दिन 33 ओवर में 146/6 रन बना लिए। इसी प्रकार खराब रोशनी के कारण ही उत्तर प्रदेश (29/3) और उत्तराखंड मैच में केवल 21 ओवर का खेल ही संभव हो पाया। एक अन्य मैच में गुजरात के खिलाफ मध्य प्रदेश ने पहले दिन 232/3 रन बना लिए। मध्य प्रदेश के लिए हिमांशु मैत्री (115) ने नाबाद शतक जमाया और शुभम शर्मा (72) ने अर्धशतक जमाया।