रणजी ट्रॉफी: ध्रुव शौरी ने बचाई दिल्ली की लाज, पांच विकेट लेकर प्रदीप ने किया कमाल
भारत के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 का तीसरा चरण मंगलवार से शुरू हुआ। पहले ही दिन टीमों के बीच रोचक मुकाबले देखने को मिले। पहले दिन राजस्थान ने पुदुचेरी के खिलाफ पहली पारी में 333/9 रन बनाए। एक अन्य मैच में हरियाणा ने ओडिशा के खिलाफ पहले दिन 306/5 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। आइये जानते हैं पहले दिन टीमों के बीच कौन-कौनसे रोचक मुकाबले देखने को मिले।
निशांत सिंधू ने जमाया शानदार शतक
निशांत सिंधू के शानदार शतक की बदौलत हरियाणा ने ओडिशा के खिलाफ पहले दिन स्टंप के समय पांच विकेट खोकर 306 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। सिंधू ने 67.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 209 गेंदों में 142 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 21 चौके और दो छक्के जमाए। टीम के लिए दूसरा उच्चतम स्कोर रोहित प्रमोद शर्मा (55) ने बनाया। ओडिशा की ओर से सूर्यकांत प्रधान चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
शतक जमाने से चूके तरूवर कोहली, बंगाल के प्रदीप ने लिए पांच विकेट
सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में पहले दिन मिजोरम ने सात विकेट खोकर 225 रन बना लिए। तरूवर कोहली (94) मात्र छह रन से शतक जमाने से चूक गए। मिजोरम की ओर से पलजोर तमांग, बिजय प्रसाद और ली योंग ने दो-दो विकेट लिए। एक अन्य मैच में बंगाल टीम ने नागालैंड के खिलाफ पहले दिन में नौ विकेट खोकर 166 रन बनाए। प्रदीप प्रमाणिक 24 रन देकर पांच विकेट लेते हुए सबसे सफल गेंदबाज रहे।
मयंक अग्रवाल का अर्धशतक, अर्जुन तेंदुलकर ने लिया एक विकेट
रवि कुमार समर्थ की शानदार पारी की बदौलत कर्नाटक, गोवा के खिलाफ पहली पारी में 294/3 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गई। इसके अलावा मयंक अग्रवाल (50) और विशाल ओनत (73*) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर समेत लक्ष्य और दर्शन ने एक-एक विकेट लिए। जलज सक्सेना के पांच विकेटों की बदौलत केरल के खिलाफ छत्तीसगढ़ पहली पारी में 149 रनों पर ढेर हो गई। छत्तीसगढ़ ने खेल समाप्ति पर 100/2 रन बना लिए।
बारिश के चलते 17 ओवर का खेल हो सका संभव
पंजाब और त्रिपुरा मैच में बारिश के चलते केवल 17 ओवर का ही खेल हो पाया। खेल खत्म होने के समय पंजाब ने एक विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे। प्रभसिमरन सिंह 41 रन बनाकर नाबाद रहे। त्रिपुरा के लिए अजय सरकार ने एकमात्र विकेट लिया। सर्विसेज ने झारखंड के खिलाफ मंगलवार को पहली पारी में छह विकेट खोकर 326 रन बनाए। सुफियान आलम (58), गहलौत राहुल सिंह (60), रजत पालीवाल (76) और मोहित राठी (60*) अर्धशतक जमाए।
बिपिन सौरभ ने जमाया शतक, नीतीश रेड्डी ने लिए पांच विकेट
आंध्र प्रदेश के खिलाफ महाराष्ट्र टीम पहली पारी में केवल 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज सौरभ नवाले (70) टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे। आंध्र की ओर से नीतीश रेड्डी ने पांच और माधव रायुडू ने दो विकेट लिए। खेल समाप्ति पर आंध्र प्रदेश ने दो विकेट खोकर 58 रन बना लिए थे। बिपिन सौरभ के शतक (107) की बदौलत बिहार ने मेघालय के खिलाफ पहले दिन 247/7 रन बना लिए।
ध्रुव ने बचाई दिल्ली की लाज, आवेश खान ने लिए चार विकेट
तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली टीम पहले ही दिन लड़खड़ाती हुई नजर आई। ध्रुव शौरी (67) और जोंटी सिद्धू (57) के अर्धशतकों की बदौलत दिल्ली ने पहले दिन 212/6 रन बनाए। तमिलनाडु की ओर से संदीप वारियर और एल विग्नेश ने तीन-तीन विकेट लिए। आवेश खान (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण रेलवे टीम पहली पारी में 274 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से उपेंद्र यादव (61) टॉप स्कोरर रहे।