Page Loader
रणजी ट्रॉफी: CSK द्वारा खरीदे गए ऑलराउंडर निशांत सिंधू ने हरियाणा के लिए लगाया बेहतरीन शतक
निशांत सिंधू ने लगाया दूसरा फर्स्ट-क्लास शतक (फोटो: ट्विटर/@NishantSindhu09)

रणजी ट्रॉफी: CSK द्वारा खरीदे गए ऑलराउंडर निशांत सिंधू ने हरियाणा के लिए लगाया बेहतरीन शतक

Dec 27, 2022
02:53 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले निशांत सिंधू को हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने साथ जोड़ा है। अब सिंधू ने उस फैसले को सही साबित करते हुए रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए खेलते हुए उड़ीसा के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। सिंधू ने अपना शतक 150 गेंदों में पूरा किया जो उनके फर्स्ट-क्लास करियर के आठवें मैच में दूसरा शतक है। 91/4 के स्कोर से सिंधू ने हरियाणा को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।

करियर

18 साल की उम्र में सिंधू ने दिखाया है शानदार खेल

इस साल की शुरुआत में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे निशांत ने 18 साल की उम्र में ही शानदार खेल दिखाया है। हरियाणा के लिए वह तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और सबमें उनका ऑलराउंड प्रदर्शन रहा है। सिंधू पिछले सीजन चेन्नई के लिए नेट गेंदबाज रहे थे और इस सीजन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख रूपये की कीमत में खरीदा है।