रणजी ट्रॉफी: वेंकटेश ने कर्नाटक के लिए डेब्यू फर्स्ट-क्लास मैच में लिए 5 विकेट
कर्नाटक क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे एम वेंकटेश ने रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ पांच विकेट लिए हैं। वेंकटेश ने क्वार्टर-फाइनल मुकाबले की पहली पारी में धारदार गेंदबाजी की है। वेंकटेश को इस सीजन के लिए कर्नाटक की टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन रोनित मोरे के चोटिल होने के बाद उन्हें विकल्प के तौर पर टीम में लाया गया था।
अंडर-19 लेवल पर शानदार रहा है वेंकटेश का प्रदर्शन
वेंकटेश ने 2021 में घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और अब तक सात लिस्ट-A और एक टी-20 मुकाबला खेल चुके हैं। लिस्ट-A में उन्होंने सात विकेट लिए हैं। मैसूर के रहने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 2018-19 कूच बेहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पंजाब के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लिए थे। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उन्होंने 100 से अधिक रन बनाने के साथ 19 विकेट भी लिए थे।