रणजी ट्रॉफी: गुजरात ने चंडीगढ़ को पारी और 87 रनों से हराया, जानिए अन्य रोचक परिणाम
प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 के तीसरे चरण के चौथे और अंतिम दिन कई मुकाबलों के रोचक अंत देखने को मिले। झारखंड ने सर्विसेज को नौ विकेट से हरा दिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में गुजरात ने चंडीगढ़ को पारी और 87 रनों से रौंद दिया। हरियाणा और ओडिशा के बीच खेला गया हाई स्कोरिंग मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। आइये जानते हैं चौथे दिन कौन-कौनसे रोचक परिणाम देखने को मिले।
पांचाल के दोहरे शतक की बदौलत गुजरात बड़े अंतर से जीता
अहमदाबाद में गुजरात ने चंडीगढ़ को पारी और 87 रनों से हरा दिया। चंड़ीगढ़ ने पहली पारी में 304 रन बनाए थे। गुजरात ने कप्तान प्रियांक पांचाल (257*) के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 596/4 रन का स्कोर खड़ा करते हुए 292 रन की बढ़त ले ली। चंढीगढ़ दूसरी पारी में 205 रन पर ढेर हो गई। पांचाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एक अन्य मुकाबले में सिक्किम ने मिजोरम को चार विकेट से हरा दिया।
रिद्धिमान साहा ने जमाया नाबाद शतक
त्रिपुरा और पंजाब के बीच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी रोकना पड़ा। पहली पारी में बढ़त के आधार त्रिपुरा (322/4) को तीन अंक मिले। वहीं पंजाब (203) को एक अंक से ही संतोष करना पड़ा। त्रिपुरा के लिए अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने नाबाद शतक (101*) जमाया। प्लेयर ऑफ द मैच अंकुल रॉय के 10 विकेटों की बदौलत झारखंड (551/8, 31/1) ने सर्विसेज (367, 214) को नौ विकेट से हरा दिया।
सुंदर और दीपक की शानदार गेंदबाजी
दिल्ली (303 और 262) और तमिलनाडु (427/8 और 54/3) के बीच खेला गया मुकाबला भी ड्रॉ पर ही समाप्त हुआ। तमिलनाडु के लिए पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले प्रदोष पॉल (124) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में चार विकेट लेकर अपना जलवा बिखेरा। एक अन्य मैच में उत्तराखंड ने हिमाचल को पांच विकेट से हरा दिया। मैच में 10 विकेट लेने वाले दीपक ढापोला प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
किशन ने आठ विकेट की बदौलत जीता मणिपुर
प्लेयर ऑफ द मैच किशन सिंघा के आठ विकेटों की बदौलत मणिपुर (287 और 198/2) ने अरुणाचल प्रदेश (233 और 251) को आठ विकेट से हराकर रोचक जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने रेलवेज को संघर्षपूर्ण मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में गेंदबाजों का ही बोलबाला देखने को मिला। प्लेयर ऑफ द मैच सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय ने छह-छह और आवेश खान ने मैच में पांच विकेट लिए।