नए PCB चेयरमैन बनने की रेस में हैं रमीज राजा, एहसान मनी छोड़ सकते हैं पद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के वर्तमान चेयरमैन एहसान मनी जल्द ही अपना कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। इस कार्यकाल के बाद मनी पद छोड़ना चाहते हैं और उनके जाने के बाद रमीज राजा नए चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे हैं। मनी आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और बोर्ड के मुखिया इमरान खान से मिलने वाले हैं। इमरान ही नए चेयरमैन का नाम भी कमेटी तक पहुंचाने का काम करेंगे।
अगले कुछ दिनों में नाम भेजेंगे प्रधानमंत्री
द हिन्दू के मुताबिक PCB के सूत्र ने बताया, "अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री PCB की गवर्निंग बोर्ड को दो नाम भेजने वाले हैं। ये दो नाम चेयरमैन के चुनाव में हिस्सा लेंगे और सदस्य इनमें से एक को नया चेयरमैन चुनेंगे।" सूत्र के मुताबिक उन्हें दो में से एक नाम तो रमीज का सुनने में आ रहा है, लेकिन फिलहाल कुछ भी तय नहीं हो सका है।
रमीज के पक्ष में दिख रहे हैं प्रधानमंत्री
शुरुआत में मनी और एक सीनियर अधिकारी असद अली खान के नाम सुझाए गए थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री अगले चेयरमैन के लिए पूर्व कप्तान को चुनने वाले हैं। सूत्र ने बताया, "रमीज आदर्श व्यक्ति हैं क्योंकि वह शिक्षित, अच्छे ढंग वाले हैं और साथ ही कमेंट्री करने की वजह से उनकी विदेशों में अच्छी पहचान भी है। पिछले समय में वह बोर्ड के CEO थे, लेकिन अन्य कामों के चलते उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा था।"
स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ना चाहते हैं मनी
76 साल के मनी 2018 में तीन साल की अवधि के लिए निर्विरोध PCB चेयरमैन बने थे। उन्होंने इसके पहले भी PCB के लिए काम किया है। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट मनी स्वास्थ्य कारणों से अब अपना पद छोड़ना चाहते हैं। मनी एक अच्छे लीडर के रूप में मशहूर हैं और वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मनी PCB के 34वें चेयरमैन हैं
हाल ही में नियुक्त किए गए हैं नए इलेक्शन कमिश्नर
सरकार और बोर्ड पहले ही रिटायर्ड जज अजमत शेख को नया इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त कर चुकी है। अजमत पर चेयरमैन पद के लिए होने वाले चुनाव को सही तरीके से कराने की जिम्मेदारी होगी।