Page Loader
भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरा टी-20: राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद के ऐसे है आंकड़े 
तीसरा मुकाबला हैदराबाद में होगा (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरा टी-20: राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद के ऐसे है आंकड़े 

Oct 10, 2024
09:46 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला 12 अक्टूबर (शनिवार) को राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाना है। सीरीज में सूर्यकुमार की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी। दूसरे मुकाबले को उसने 86 रनों से अपने नाम किया था। ऐसे में आइए राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

इतिहास

कैसा रहा है राजीव गांधी स्टेडियम का इतिहास? 

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम साल 2004 में बनकर तैयार हुआ था। पहले इसका नाम विशाखा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हुआ करता था, जिसे 2005 में बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम पर कर दिया गया था। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 55,000 की है और यह 15 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस मैदान पर अब तक 6 टेस्ट मैच, 10 वनडे मैच और 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन हुआ है।

पिच

कैसा रहता है पिच का मिजाज? 

इस स्‍टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। हालांकि, तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज थोड़े असरदार साबित होते हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हुए मुकाबलों में यहां खूब रन बने थे और एक मैच में तो टीम ने 277 का स्कोर बना दिया था। एक मैच में टीम 200 से अधिक रन बना कर भी हार गई थी।

रन

राजीव गांधी स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 मैच की 2 पारियों में 157 की औसत और 160.20 की स्ट्राइक रेट से 157 रन निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94* रन रहा है। सूर्यकुमार सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1 मुकाबला खेला है और 69 की औसत से 69 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट यहां 191.66 की रही है।

विकेट

इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी 

भारतीय टीम के अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने संयुक्त रूप से इस मैदान पर सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए हैं। अक्षर की औसत 11 की रही है। चहल ने 19.33 की औसत से इस मैदान पर गेंदबाजी की है। अक्षर की इकॉनमी 8.25 और चहल की इकॉनमी 7.25 की रही है। ऑस्ट्रेलिया के डैनियल सैम्स और वेस्टइंडीज के खारी पियरे 2-2 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

जानकारी

पहली बार इस स्टेडियम में उतरेगी बांग्लादेश की टीम 

भारतीय टीम ने इस मैदान में 2 मुकाबले खेले हैं। उन दोनों मुकाबलों में टीम को जीत मिली है। बांग्लादेश की टीम पहली बार इस मैदान पर कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी। ऐसे में वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।