
रजत पाटीदार बनाम सरफराज खान: प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कैसा है दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापटनम में खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले के लिए सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है।
दूसरे टेस्ट के लिए विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं और केएल राहुल भी चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं। ऐसे में रजत पाटीदार या सरफराज खान के टेस्ट डेब्यू की प्रबल संभावना है।
आइए दोनों के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
हालिया प्रदर्शन
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं पाटीदार और सरफराज
हाल ही में ये दोनों बल्लेबाज इंडिया-A का प्रतिनिधित्व करते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रहे थे।
पाटीदार ने पहले अनौपचारिक टेस्ट की पहली पारी में 151 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह 4 रन ही बना सके थे। सरफराज ने उस मुकाबले में 4 और 55 रन के स्कोर किए थे।
इसके बाद दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में सरफराज ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 161 रन बनाए थे। इस मैच में पाटीदार नहीं खेले थे।
आंकड़े
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पाटीदार से बेहतर है सरफराज का औसत
मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले 26 वर्षीय सरफराज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 45 मैच खेले हैं, जिसमें 69.85 की उम्दा औसत के साथ 3,912 रन बनाए हैं।
30 वर्षीय पाटीदार ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में अब तक 55 मैच की 93 पारियों में 45.97 की औसत के साथ 4,000 रन बनाए हैं। वह मध्य प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
शतक
सरफराज ने लगाए हैं पाटीदार से ज्यादा शतक
सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2014-15 में बंगाल के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में 14 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 301 रन रहा है।
पाटीदार ने 2015-16 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 12 शतक और 22 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रन रहा है।
रणजी
रणजी ट्रॉफी जीत चुके हैं पाटीदार
पाटीदार ने 2021-22 सीजन में 82.25 की शानदार औसत से 658 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। उनकी बदौलत मध्य प्रदेश ने मुंबई को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी।
सरफराज ने उस सीजन में 122.75 की औसत से सर्वाधिक 982 रन अपने नाम किए थे। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे।
दिलचस्प रूप से पाटीदार दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
रणजी
पिछले सीजन में कैसा रहा था दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन?
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सरफराज ने 9 पारियों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए थे, जिसमें 162 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 शतक शामिल थे।
वह अपनी टीम से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
पाटीदार ने पिछले सीजन में 7 मैचों की 12 पारियों में 47.08 की औसत से 565 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे।
जानकारी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।