रजत पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में जड़ा शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अहमदाबाद में चल रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट में शुक्रवार को भारत-A की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (151) खेली।
इस पारी में पाटीदार ने गजब का साहस और धैर्य दिखाया। जहां टीम का कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा नहीं छू सका, वहीं पाटीदार ने शतक जड़कर अपनी क्लास का परिचय दिया।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही पाटीदार की पारी?
इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी 553/8 रन बनाकर घोषित कर दी। उसके बाद भारत-A के शीर्ष 7 में से 5 बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाए।
ऐसे में टीम ने 100 रन से पहले ही 7 विकेट गंवा दिए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी पर आए पाटीदार ने तेजी से खेलते हुए 158 गेंदों पर 151 रन बनाए। इसमें 19 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
उनकी पारी के दम पर टीम पहली पारी में 227 रन बना पाई।
करियर
कैसा रहा है पाटीदार का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?
पाटीदार ने अपने प्रथम क्रिकेट करियर में अब तक 55 मैच में 45 से अधिक के औसत के साथ 3,996 रन बनाए हैं।
यह उनका 12वां प्रथम श्रेणी शतक रहा है, जबकि वह 22 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले 30 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने एकमात्र वनडे मैच में 16 गेंदों में 22 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
पाटीदार ने IPL में मनवाया अपना लोहा
पाटीदार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी टीम का हिस्सा है।
उन्होंने 2022 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्लेऑफ में कुछ बेहतरीन पारियां खेलकर सबको चौंका दिया था। हालाँकि, एडी की चोट के कारण वह 2023 सीजन से चूक गए थे।
इसके बाद भी RCB भी टीम ने उन्हें अपने साथ बरकरार रखा है। ऐसे में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज IPL 2024 में भी अपनी चमक बिखेरने को उत्सुक रहेगा।
बल्लेबाजी
पाटीदार के लिए बेहद निर्णायक रहा था IPL 2022 सीजन
पाटीदार ने IPL के 2022 सीजन में शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंकाया था। उन्होंने केवल 8 मैचों में 55.5 की सनसनीखेज औसत से 333 रन बनाए थे। उस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 152.75 की रही थी।
इस संख्या में एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच जिताऊ शतक (112*) भी शामिल है।
दूसरे क्वालीफायर में भी उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अर्धशतक (58) लगाया था।