IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम वेन्यू बना गुवाहाटी, यहां दो मैच खेलेगी टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है और सीजन 29 मार्च से शुरु होगा। IPL शुरु होने में लगभग एक महीने का समय बचा है और इसकी तैयारियां शुरु कर चुकी हैं। हमने पिछले साल नवंबर में बताया था कि राजस्थान रॉयल्स इस सीजन अपने कुछ होम मैच गुवाहाटी में खेलना चाहती है। अब इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि राजस्थान जयपुर के अलावा गुवाहाटी में दो होम मैच खेलेगी।
गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में होंगे मैच
IPL की प्रेस रिलीज में बताया गया कि गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान अपने दो होम मैच खेलेगी। राजस्थान वहां पर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। दिल्ली के खिलाफ 05 अप्रैल तो वहीं कोलकाता के खिलाफ 09 अप्रैल को मुकाबला होगा। दोनों ही मैच रात 08 बजे से खेले जाएंगे। पहले ही यह कहा जा चुका था कि राजस्थान गुवाहाटी में तीन से ज़्यादा मैच नहीं खेल सकती है।
पिछले साल ही राजस्थान ने किया था BCCI से अनुरोध
असम क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी देवजीत लोन साकिया ने नवंबर में ही बताया था कि राजस्थान ने गुवाहाटी में होम मैच खेलने के लिए BCCI से अनुरोध किया था। कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से उन्हें अगस्त में ही मंजूरी मिल गई थी तो वहीं IPL गवर्निंग बॉडी ने भी नवंबर में उन्हें हरी झंडी दे दी। उसी समय यह भी कंफर्म कर दिया गया था कि राजस्थान वहां पर तीन मुकाबले खेलने की इच्छुक है।
किंग्स इलेवन पंजाब ने बदले हैं सबसे ज़्यादा होम वीन्यू
यदि एक से ज़्यादा होम स्टेडियम में खेलने की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब सबसे आगे है। आम तौर पर मोहाली में अपना होम मुकाबला खेलने वाली KXIP ने धर्मशाला, इंदौर और पुणे में होम मैच खेले हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले सीजन पुणे में छह मुकाबले खेले थे तो वहीं वे रांची में भी होम मैच खेल चुके हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स रायपुर और मुंबई इंडियंस विशाखापट्टनम में होम मैच खेल चुकी हैं।
नीलामी में काफी एक्टिव रही थी राजस्थान
इस साल की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स एक्टिव रही थी और उन्होंने कई अच्छे खिलाड़ी खरीदे ते। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को रिलीज करने के बाद एक बार फिर उन्होंने तीन करोड़ रूपये की कीमत में उन्हें खरीदा। अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को भी तीन करोड़ रूपये में राजस्थान ने खरीदा। युवा यशस्वी जायसवाल, आकाश सिंह और कार्तिक त्यागी के अलावा उन्होंने टॉम कुर्रन, एंड्रयू टाई और ओसेन थॉमस के रूप में अनुभवी विदेशी खिलाड़ी खरीदे हैं।