IPL 2021: बचे सीजन के लिए राजस्थान से जुड़े तबरेज शम्सी, टाई की जगह लेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से शुरू होना है, जिससे ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने साथ दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी को शामिल कर लिया है। चाइनामैन गेंदबाज शम्सी को ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया गया है। बता दें टाई ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बचे हुए सीजन से हटने का फैसला किया है। एक नजर पूरी खबर पर।
IPL में पहले भी खेल चुके हैं शम्सी
शम्सी ने 39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22 की औसत से 45 विकेट लिए हैं। इससे पहले शम्सी IPL 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम से खेल चुके हैं। उन्होंने उस सीजन चार मैचों में तीन विकेट लिए थे। शम्सी ने 'द हंड्रेड' में ओवल इन्विंसिबल्स के लिए पांच मैचों में सात विकेट भी हासिल किए थे। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वर्तमान में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं।
राजस्थान रॉयल्स का ट्वीट
मुझे सीजन से हटने का अफसोस है- टाई
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टाई ने एक बयान में कहा, "यह बड़े अफसोस के साथ है कि मुझे राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ IPL 2021 के बाकी बचे मैचों से हटना पड़ रहा है। यह मेरे लिए एक कठिन साल रहा है जिसने मुझे लंबे समय तक घर से दूर रखा है और विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाने से मेरी निराशा बढ़ गई है।"
ये खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे RR के लिए बचा सीजन
RR को इस सीजन काफी नुकसान उठाना पड़ा है। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अंगुली की चोट के कारण एक मैच खेलकर ही लीग से बाहर हो गए थे। लीग स्थगित होने के बाद उनकी वापसी की उम्मीद थी, लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। वहीं जोस बटलर भी बाहर हो चुके हैं। जोफ्रा आर्चर दो सर्जरी कराने के बाद अब तीसरी सर्जरी कराने वाले हैं और वह पूरे सीजन से ही बाहर हो चुके हैं।
बटलर की जगह ग्लेन फिलिप्स को किया साइन
फिलहाल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे बटलर ने दूसरी बार पिता बनने के लिए IPL छोड़ा है। उनकी पत्नी दोबारा बच्चे के जन्म देने वाली हैं और इसी कारण बटलर उनके साथ रहना चाहते हैं। RR ने बटलर के जाने के बाद न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को बचे सीजन के लिए साइन कर लिया है। फिलिप्स टीम के लिए पहले रिप्लेसमेंट खिलाड़ी हैं।