पिछले तीन सीजन में ऐसा रहा है राजस्थान रॉयल्स का IPL में प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत 09 अप्रैल से होगी, जिसमें राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलेगी।
पिछले सीजन में आठवें पायदान पर रहने वाली RR इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
इस बार संजू सैमसन को टीम का कप्तान बनाया गया है। पिछले सीजन के कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम ने रिलीज कर दिया था।
RR के पिछले तीन सीजन के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
IPL 2018
IPL 2018 में ऐसा रहा RR का प्रदर्शन
RR ने IPL 2018 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम ने लीग स्टेज के बाद चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
उस सीजन में RR ने 14 मैचों में सात मैचों में जीत हासिल की थी।
दिलचस्प बात यह है कि लीग चरण में शुरुआती सात मैचों में से टीम ने तीन मैच हारे थे। इसके बाद अंतिम दो मैच जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान हासिल किया था।
जानकारी
IPL 2018 में बटलर और आर्चर ने किया था कमाल
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 2018 सीजन में RR के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे। उन्होंने 54.80 की शानदार औसत से 548 रन बनाए। वह तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का पहला सीजन भी था, जिन्होंने 15 विकेट लिए थे।
IPL 2019
IPL 2019 में RR ने किया खराब प्रदर्शन
RR के टीम प्रबंधन ने अगले सीजन में भी अजिंक्य रहाणे को बतौर कप्तान जारी रखा था। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम ने निराश किया।
RR ने पहले छह मैचों में से पांच में हारकर सीजन की खराब शुरुआत की, जिसके बाद बीच में ही रहाणे ने कप्तानी छोड़ दी। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को नया कप्तान नियुक्त किया गया।
RR ने अंत में लीग स्टेज में पांच मैच जीतकर अंक तालिका में सातवां स्थान हासिल किया था।
जानकारी
IPL 2019 में श्रेयस गोपाल ने किया प्रभावित
RR के खराब सीजन के बावजूद लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने इस सीजन में 17.35 की औसत से 20 विकेट लिए। आर्चर ने भी उम्दा प्रदर्शन किया और कुल 11 विकेट झटके थे।
IPL 2020
पिछले सीजन में फिसड्डी साबित हुई RR
UAE में खेले गए IPL के पिछले सीजन में RR ने खराब प्रदर्शन किया था और परिणामस्वरूप टीम लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में अंतिम आठवें पायदान पर रही थी।
IPL 2020 में स्टीव स्मिथ की अगुवाई में RR ने 14 मैचों में से सिर्फ छह में जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ टीम को आठ मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
पिछले सीजन में स्मिथ की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे।
जानकारी
पिछले सीजन में आर्चर ने की थी घातक गेंदबाजी
जोफ्रा आर्चर ने एक बार फिर RR के लिए अपनी उपयोगिता सिद्ध की थी। उन्होंने IPL 2020 में 18.25 की औसत से 20 विकेट झटके थे। दूसरी तरफ संजू सैमसन ने 158 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए थे।