Page Loader
IPL से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच

IPL से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच

लेखन Neeraj Pandey
Aug 12, 2020
12:43 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के आयोजन के लिए फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 20 अगस्त तक टीमें UAE के लिए रवाना होंगी। राजस्थान रॉयल्स भी उम्मीद कर रही है कि अगले हफ्ते उनके खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ मुंबई में इकट्ठा होंगे, लेकिन इससे पहले ही उनके फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बयान

राजस्थान ने जारी किया अपना बयान

राजस्थान ने अपने बयान में बताया कि उनके फील्डिंग कोच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बयान में आगे कहा गया, 'UAE की फ्लाइट के लिए खिलाड़ियों के अगले हफ्ते मुंबई में इकट्ठा होने को दिमाग में रखकर टेस्ट कराया गया था। BCCI द्वारा बताए गए दो टेस्ट के अलावा फ्रेंचाइजी ने UAE जा रहे खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टॉफ और मैनेजमेंट के लिए एक अतिरिक्त टेस्ट रखा है।'

आगे की प्रक्रिया

टीम के साथ जुड़ने के लिए दिशांत को करने होंगे ये काम

दिशांत फिलहाल अपने होमटाउन उदयपुर में हैं और उन्हें 14 दिन के क्वारंटाइन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी गई है। 14 दिन पूरा करने के बाद उन्हें BCCI के प्रोटोकॉल के मुताबिक दो टेस्ट से गुजरना होगा। इन दो निगेटिव टेस्ट के बाद उन्हें UAE पहुंचने पर खुद को छह सेल्फ आइसोलेट करना होगा और फिर तीन बार कोरोना निगेटिव आने पर वह टीम के साथ जुड़ सकेंगे।

नियम

कुछ ऐसे होंगे IPL के नियम

दुबई सरकार के हेल्थ प्रोटोकॉल के मुताबिक वहां के लिए निकलने से 96 घंटे पहले एक पीसीआर टेस्ट और एक वहां पहुंचने के बाद कराया जाएगा। BCCI की SOP के मुताबिक सभी फ्रेंचाइजियों को अलग-अलग होटल में रखा जाएगा। खिलाड़ियों के लिए भी अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की जाएगी और तीसरे निगेटिव टेस्ट के बाद ही वे आपस में मिल सकेंगे। इस साल टॉस मस्कट का भी उपयोग नहीं किया जाएगा।

IPL 2020

19 सितंबर से शुरु होगी IPL

IPL 2020 की शुरुआत 19 नवंबर से होगी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इसका आयोजन UAE में कराने के लिए भारत सरकार की अनुमति लिखित में मिल गई है। इसके साथ ही BCCI ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को भी टूर्नामेंट की तैयारी करने के लिए लिखित कागजात दे दिए हैं। टूर्नामेंट के मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।