राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम राठौर को बल्लेबाज कोच नियुक्त किया, फिर मिला राहुल द्रविड का साथ
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को अपना नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। इस तरह राठौर को बार फिर से भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का साथ मिल गया है। दरअसल, RR ने गत दिनों द्रविड़ को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था। टी-20 विश्व कप 2024 के बाद द्रविड और राठौर का राष्ट्रीय टीम से कार्यकाल पूरा हो गया था।
बल्लेबाजी कोच बनने के बाद राठौर ने क्या दिया बयान?
RR में नियुक्ति के बाद राठौर ने कहा, "रॉयल्स परिवार का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। राहुल द्रविड़ के साथ फिर से काम करने और अब युवा क्रिकेटरों के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ, बेहद रोमांचक है।" उन्होंने कहा, "मैं टीम के विजन में योगदान देने और रॉयल्स और भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो चैंपियनशिप जीतने में मदद कर सकते हैं।"
राठौर ने भारतीय टीम में 5 साल संभाली बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी
राठौर ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टीमों को भी कोचिंग दी है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2019 में उन्हें राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 तक यह जिम्मेदारी निभाई। उनके कार्यकाल में ऋषभ पंत, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के प्रदर्शन में निखार आया। उनका द्रविड के साथ काफी अच्छा सामंजस्य रहा है।