IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स को लीड करेंगे स्टीव स्मिथ, रहाणे को कप्तानी से हटाया गया

IPL 2019 में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्या रहाणे को कप्तानी के पद से हटा दिया है। राजस्थान ने घोषणा की है सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए स्टीव स्मिथ उनके कप्तान होंगे। आज शाम 4:00 बजे राजस्थान को मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेलना है और उससे पहले इतनी बड़ी खबर का आना राजस्थान के फैंस के लिए आश्चर्य की बात होगी। जानें, क्या है पूरी खबर।
The two teams have arrived here at the SMS stadium.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2019
Big news from the @rajasthanroyals camp as Steve Smith will take over as Captain for the remainder of the tournament. pic.twitter.com/gBYMzt8iWt
राजस्थान रॉयल्स के हेड ऑफ क्रिकेट जुबिन भरूचा ने कहा कि अजिंक्या रहाणे हमेशा हमारे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहेंगे, लेकिन कप्तानी के लिए स्मिथ को चुना जा रहा है। भरूचा ने आगे कहा, "पिछले सीजन काफी कठिन चुनौतियों से पार पाते हुए रहाणे ने हमें प्ले-ऑफ में पहुंचाया था। स्टीव स्मिथ तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सबसे शानदार कप्तानों में से एक हैं और हमें भरोसा है कि वह हमें सही ट्रैक पर ला सकेंगे।"
IPL 12 में राजस्थान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और टीम ने लगातार मैच गंवाए हैं। इस सीजन आठ में से छह मुकाबले गंवाने वाली राजस्थान फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। यदि उन्हें प्ले-ऑफ का सफर तय करना है तो फिर उन्हें अपने बाकी के सारे मैच जीतने होंगे जिसके लिए उन्हें टीम चयन पर भी काम करना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि स्मिथ टीम में क्या बदलाव करते हैं।
रहाणे ने इस सीजन आठ मैचों में 201 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है, लेकिन फिर भी उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस सीजन रहाणे ने 130 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है जो टी-20 क्रिकेट में काफी कम है। रहाणे को बड़े शॉट के लिए नहीं जाना जाता तो यह देखना दिलचस्प होगा कि मनन वोहरा को मौका दिया जाता है या फिर रहाणे अपनी जगह बचा पाने में सफल रहते हैं।