IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने मांगे कोहली और डिविलियर्स, RCB ने दिया जवाब
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन को शुरु होने में लगभग पांच महीने का समय बाकी है।
हालांकि, सभी टीमें अभी से अपनी टीमों को मजबूत करने में जुटी हैं।
बीते गुरुवार को ट्रेडिंग विंडो बंद हुआ है और उससे पहले कई टीमों ने खिलाड़ियों की अदला-बदली की है।
ट्विटर पर एक बढ़िया बैटल देखने को मिली, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की मांग कर डाली।
मामला
राजस्थान ने पूछा- कोहली और डिविलियर्स को ट्रेड करोगे?
ट्विटर पर RCB के एक फैन ने राजस्थान को टैैग करते हुए लिखा कि क्या वे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को RCB के साथ ट्रेड करेंगे।
इसके जवाब में राजस्थान ने RCB को टैग करते हुए पूछा कि क्या वे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को ट्रेड करने के लिए तैयार हैं।
RCB ने काफी मजाकिया जवाब देते हुए लिखा कि आप Mr Nags को ले सकते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि वह घर वापस आना जानते हैं।
ट्विटर पोस्ट
राजस्थान और बैंगलोर के बीच की मजाकिया ट्विटर बैटल
You can have Mr Nags 🤪
— Royal Challengers (@RCBTweets) November 14, 2019
PS: We know he will eventually find a way back to us. ✌🏼 https://t.co/4TvW3sIefn
जानकारी
कौन है Mr Nags?
RCB अपने यूट्यूब चैनल पर RCB Insider वीडियो डालती है जिसमें Mr Nags टीम के अंदर की बात बताते हैं। यह कैरेक्टर रेडियो जॉकी दानिश सैत निभाते हैं। दानिश की बहन कुब्रा सैत बॉलीवुड मेें सक्रिय हैं।
जोस बटलर
बटलर को लेकर राजस्थान ने दिया फैंस को मजाकिया जवाब
जोस बटलर ने राजस्थान के लिए अदभुत प्रदर्शन किया है और इसी कारण उनकी मांग काफी बढ़ी है।
मुंबई इंडियंस के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि जोस बटलर को रिलीज करके मुंबई को दे दो, जिसके जवाब में राजस्थान ने लिखा कि आपने यह अधिकार 2018 में ही खो दिया था।
RCB के एक फैन ने बटलर और जोफ्रा आर्चर को RCB को देने के लिए पूछा तो राजस्थान ने उन्हें सपने देखने रहने को कहा।
ट्विटर पोस्ट
MI फैन को राजस्थान का मजाकिया जवाब
Didn't you lose that 'right' in 2018? 🤔😜#HallaBol https://t.co/unidN9frJM
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 14, 2019
बदलाव
राजस्थान ने ट्रेडिंग विंडो में किए हैं काफी बदलाव
ट्रेडिंग विंडो के आखिरी दिन राजस्थान ने नौ सीजन से उनके लिए खेल रहे अजिंक्या रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड किया और उनके बदले में राहुल तेवतिया और मयंक मर्कंडे को लिया।
इसके अलावा उन्होंने अपने हरफनमौला खिलाड़ी कृष्प्पा गौतम को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ ट्रेड किया।
तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी मुंबई गए तो वहीं पंजाब के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत राजस्थान आए हैं।
RCB
RCB ने नहीं की है कोई ट्रेडिंग
जहां दिल्ली और राजस्थान ट्रेडिंग विंडो में सबसे ज़्यादा एक्टिव रहे तो वहीं RCB ने कोई ट्रेडिंग नहीं करने का फैसला लिया।
सभी आठ टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ी और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट आज शाम 05:00 बजे तक सब्मिट करनी है।
13वें सीजन के लिए नीलामी की प्रक्रिया 19 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित की जाएगी।