Page Loader
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने मांगे कोहली और डिविलियर्स, RCB ने दिया जवाब

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने मांगे कोहली और डिविलियर्स, RCB ने दिया जवाब

लेखन Neeraj Pandey
Nov 15, 2019
03:35 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन को शुरु होने में लगभग पांच महीने का समय बाकी है। हालांकि, सभी टीमें अभी से अपनी टीमों को मजबूत करने में जुटी हैं। बीते गुरुवार को ट्रेडिंग विंडो बंद हुआ है और उससे पहले कई टीमों ने खिलाड़ियों की अदला-बदली की है। ट्विटर पर एक बढ़िया बैटल देखने को मिली, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की मांग कर डाली।

मामला

राजस्थान ने पूछा- कोहली और डिविलियर्स को ट्रेड करोगे?

ट्विटर पर RCB के एक फैन ने राजस्थान को टैैग करते हुए लिखा कि क्या वे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को RCB के साथ ट्रेड करेंगे। इसके जवाब में राजस्थान ने RCB को टैग करते हुए पूछा कि क्या वे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को ट्रेड करने के लिए तैयार हैं। RCB ने काफी मजाकिया जवाब देते हुए लिखा कि आप Mr Nags को ले सकते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि वह घर वापस आना जानते हैं।

ट्विटर पोस्ट

राजस्थान और बैंगलोर के बीच की मजाकिया ट्विटर बैटल

जानकारी

कौन है Mr Nags?

RCB अपने यूट्यूब चैनल पर RCB Insider वीडियो डालती है जिसमें Mr Nags टीम के अंदर की बात बताते हैं। यह कैरेक्टर रेडियो जॉकी दानिश सैत निभाते हैं। दानिश की बहन कुब्रा सैत बॉलीवुड मेें सक्रिय हैं।

जोस बटलर

बटलर को लेकर राजस्थान ने दिया फैंस को मजाकिया जवाब

जोस बटलर ने राजस्थान के लिए अदभुत प्रदर्शन किया है और इसी कारण उनकी मांग काफी बढ़ी है। मुंबई इंडियंस के एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि जोस बटलर को रिलीज करके मुंबई को दे दो, जिसके जवाब में राजस्थान ने लिखा कि आपने यह अधिकार 2018 में ही खो दिया था। RCB के एक फैन ने बटलर और जोफ्रा आर्चर को RCB को देने के लिए पूछा तो राजस्थान ने उन्हें सपने देखने रहने को कहा।

ट्विटर पोस्ट

MI फैन को राजस्थान का मजाकिया जवाब

बदलाव

राजस्थान ने ट्रेडिंग विंडो में किए हैं काफी बदलाव

ट्रेडिंग विंडो के आखिरी दिन राजस्थान ने नौ सीजन से उनके लिए खेल रहे अजिंक्या रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड किया और उनके बदले में राहुल तेवतिया और मयंक मर्कंडे को लिया। इसके अलावा उन्होंने अपने हरफनमौला खिलाड़ी कृष्प्पा गौतम को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ ट्रेड किया। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी मुंबई गए तो वहीं पंजाब के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत राजस्थान आए हैं।

RCB

RCB ने नहीं की है कोई ट्रेडिंग

जहां दिल्ली और राजस्थान ट्रेडिंग विंडो में सबसे ज़्यादा एक्टिव रहे तो वहीं RCB ने कोई ट्रेडिंग नहीं करने का फैसला लिया। सभी आठ टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ी और रिलीज़ किए गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट आज शाम 05:00 बजे तक सब्मिट करनी है। 13वें सीजन के लिए नीलामी की प्रक्रिया 19 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित की जाएगी।