IPL 2022 नीलामी: दो करोड़ में बिके राज अंगद बावा, दिल्ली में शामिल हुए यश ढुल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 नीलामी के दूसरे दिन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी राज अंगद बावा को बड़ी कीमत मिली है। 20 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले बावा को पंजाब किंग्स (PBKS) ने दो करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। बावा हाल ही में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने विश्व कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे बावा
भारत के राज बावा ने यूगांडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी। वह इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा वह टूर्नामेंट इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय भी बने हैं। उन्होंने फाइनल मैच में पांच विकेट अपने नाम किए थे और बल्ले से 35 रनों का योगदान दिया था। इसलिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला था।
50 लाख में दिल्ली के हुए ढुल
भारत को अंडर-19 विश्व कप चैंपियन बनाने वाले कप्तान यश ढुल के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई थी। PBKS द्वारा फाइट मिलने के कारण DC को ढुल के लिए 50 लाख रुपये खर्च करने पड़े।
विश्व कप में ऐसा रहा था यश ढुल का प्रदर्शन
हाल ही में यश ढुल की अगुवाई में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पांचवा अंडर-19 विश्व कप जीता था। उन्होंने वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में चार मैचों में 76.33 की औसत और 85.44 की स्ट्राइक रेट से 229 रन अपने नाम किए थे। इस बीच उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था। यश विश्व कप में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय कप्तान बने थे।
27 मार्च से शुरु हो सकती है लीग
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार संकेत दे रही है कि IPL की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है। इसके अलावा बोर्ड लगातार यह भी कोशिश कर रही है कि इस बार सीजन भारत में ही खेला जाएगा। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में लीग स्टेज और गुजरात में प्ले-ऑफ खेला जा सकता है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड्स ने भी लीग आयोजन का प्रस्ताव भेजा है।