Page Loader
दोबारा भारत के लिए नहीं खेल सकेंगे रैना, नहीं बचा है उनके लिए कोई रोल- हॉग

दोबारा भारत के लिए नहीं खेल सकेंगे रैना, नहीं बचा है उनके लिए कोई रोल- हॉग

लेखन Neeraj Pandey
Jul 27, 2020
04:17 pm

क्या है खबर?

दो साल से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेल सके सुरेश रैना ने भले ही उम्मीद नहीं छोड़ी है, लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई चाइनामैन गेंदबाज ब्रेड हॉग को लगता है कि रैना का इंटरनेशनल करियर समाप्त हो चुका है। हॉग ने कहा कि भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को ज़्यादा मौके मिल रहे हैं और ऐसा कोई रोल नहीं बचा है जिसे रैना निभा सकें। आइए जानते हैं रैना के बारे में हॉग ने क्या-क्या कहा।

बयान

रैना के लिए नेशनल टीम में नहीं है कोई रोल- हॉग

हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रैना के लिए नेशनल टीम में कोई रोल नहीं बचा है। उन्होंने आगे कहा, "रैना नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन इस पोजीशन पर श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं लगता कि वह निचलेक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो 3-4 नंबर पर आता है और बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करता है।"

रैना का हाल

एक साल से प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेले हैं रैना

रैना को बाएं पैर के घुटने मेें चोट लगी थी जिसके कारण वह IPL 2019 की समाप्ति के बाद से प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। हालांकि, रैना ने इस साल की शुरुआत में ही ट्रेनिंग शुरु कर दी थी और लॉकडाउन लगने के पहले तक चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अभ्यास कर रहे थे। CSK के साथ चेपक स्टेडियम में रैना भारतीय टीम के पूर्व और CSK के वर्तमान ट्रेनर जॉर्ज किंग के अंडर ट्रेनिंग ले रहे थे।

रैना की वापसी

धवन के बाहर होने पर बन सकती है रैना के लिए जगह- हॉग

हॉग ने कहा कि वैसे तो रैना की वापसी बेहद मुश्किल है, लेकिन यदि शिखर धवन बाहर रहते हैं तो रैना के लिए जगह बन सकती है। उन्होंने कहा, "यदि धवन को बाहर रखा जाता है और रोहित शर्मा तथा केएल राहुल के साथ ओपनिंग जारी रखी जाती है तो ही रैना के लिए टी-20 टीम में वापसी की जगह बन सकती है। हालांकि, मैं रैना को दोबारा खेलते हुए नहीं देख रहा हूं।"

टी-20 विश्वकप

टी-20 विश्वकप खेलने के लिए आशावान हैं रैना

78 टी-20 इंटरनेशनल में 1,604 रन बना चुके रैना इस साल होेने वाले टी-20 विश्व कप को खेलने के लिए आशावान थे, लेकिन अब यह स्थगित हो चुका है। रैना कई इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि वह लगातार दो साल होने वाले दो टी-20 विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 226 वनडे में उन्होंने 5,616 और 18 टेस्ट में 768 रन बानए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 48 अर्धशतक और सात शतक लगाए हैं।