IPL से हटने के बाद रैना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- परिवार के साथ खौफनाक अपराध हुआ
सुरेश रैना जब से UAE से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) छोड़कर भारत लौटे हैं तब से ही उनके लौटने का कारण पता नहीं चल सका था। पठानकोट में रैना की बुआ और उनके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ था और इसी को उनके वापस लौटने का कारण बताया जा रहा था। अब रैना ने पहली बार परिवार पर हुए हमले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
रैना ने ट्विटर पर तोड़ी अपनी चुप्पी
19 अगस्त को रैना की बुआ के परिवार पर हुए हमले में उनके फूफा की मौत हो गई थी और बुआ तब से गंभीर हालत में हैं। रैना ने ट्विटर पर लिखा, 'पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह खौफनाक से भी ज्यादा था। मेरे अंकल को मौत के घाट उतार दिया गया तो वहीं मेरी बुआ और दोनो कजिन गंभीर रूप से घायल हो गए। बीती रात मेरे कजिन की भी मौत हो गई।'
अब तक नहीं पता उस रात क्या हुआ- रैना
रैना ने आगे बताया कि उनकी बुआ की हालत अब भी गंभीर है और वह लाइफ सपोर्ट पर हैं। उन्होंने लिखा, 'हमें अब तक नहीं पता चल सका है कि उस रात क्या हुआ और किसने इसे अंजाम दिया। मैं पंजाब पुलिस से रिक्वेस्ट करूंगा कि इस पर ध्यान दें। हमें यह जानने का हक है कि इस भयानक अपराध को किसने अंजाम दिया। उन अपराधियों को और अपराध करने के लिए नहीं छोड़ा जाना चाहिए।'
रैना द्वारा किया गया ट्वीट
19 अगस्त की रात को धारदार हथियारों से हुआ था हमला
रैना के फूफा अशोक कुमार पेशे से ठेकेदार थे और उनके परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी, मां और दो बेटे रहते थे। 19 अगस्त की रात में हमलावरों ने सो रहे परिवार पर धारदार हथियारों से हमला किया जिसमें अशोक की मौत हो गई थी। रैना के बड़े भाई दिनेश रैना ने दैनिक जागरण को बताया था कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी कुछ ठोस कार्यवाई नहीं होने के कारण परिवार स्तब्ध है।
21 अगस्त को UAE गए, 29 को भारत लौटे
रैना 21 अगस्त को CSK की टीम के साथ दुबई पहुंचे थे और क्वारंटाइन में समय बिताते समय काफी खुश दिखाई दे रहे थे। अचानक 29 अगस्त को CSK ने ट्विटर पर जानकारी दी कि रैना भारत लौट गए हैं और वह IPL 2020 में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत आने के बाद से भी रैना ने चुप्पी साध रखी थी और टीम मालिक एन श्रीनिवासन ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया था।