भारत बनाम श्रीलंका: राहुल त्रिपाठी ने किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू, ऐसा रहा है टी-20 करियर
भारतीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को लंबे इंतजार के बाद अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला है। त्रिपाठी को उनके घरेलू मैदान में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने का मौका मिला है। घरेलू क्रिकेट में 2013 से सक्रिय त्रिपाठी 125 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग के भी 76 मैच शामिल रहे हैं। डेब्यू मैच में उन्होंने बाउंड्री पर एक शानदार कैच भी पकड़ा है।
ऐसा रहा है त्रिपाठी का टी-20 करियर
त्रिपाठी ने 2017 में IPL डेब्यू किया था और अब तक 76 मैचों में 1,798 रन बना चुके हैं जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। वह ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम तक में बल्लेबाजी करने में माहिर हैं और काफी आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। पिछले सीजन 14 मैचों में 413 रन बनाना उनके लिए एक सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कुल मिलाकर त्रिपाठी ने 125 टी-20 मैचों में 2,801 रन बनाए हैं जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं।