
भारत बनाम श्रीलंका: अस्वस्थ हैं राहुल द्रविड़, हेल्थ चेकअप के लिए बेंगलुरु वापस लौटेंगे- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने बीती रात श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में दूसरा वनडे चार विकेट से जीतते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है, लेकिन इसमें भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी मुश्किल है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, द्रविड़ को बीती रात कुछ परेशानी हुई थी और दवाई लेने के बावजूद वह पूरी तरह ठीक नहीं हैं। हेल्थ चेकअप के लिए वह वापस बेंगलुरु लौट सकते हैं।
अपडेट
बेचैनी से परेशान थे द्रविड़- रिपोर्ट
RevSportz की रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ तीसरे वनडे के लिए टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं। आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाना है तो अभी साफ नहीं हो सका है कि द्रविड़ मैच के लिए वापस लौटेंगे या नहीं।
द्रविड़ को होटल में बेचैनी की शिकायत थी और इसके बाद उन्हें दवाई दी गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था और अब वह बेंगलुरु जाएंगे।