राहुल द्रविड़ के नाम है बिना गोल्डन डक के सर्वाधिक टेस्ट पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ के नाम बिना गोल्डन डक (पहली बॉल पर आउट) के सर्वाधिक टेस्ट पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने 164 टेस्ट की 286 पारियों में 52.31 की औसत और 42.51 की स्ट्राइक रेट से 13,288 रन बनाए। इस दौरान वह कभी भी गोल्डन डक का शिकार नहीं हुए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 63 अर्धशतक और 36 शतक भी लगाए। 270 रन इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं।
कर्टनी वॉल्श 43 बार हुए गोल्डन डक का शिकार
टेस्ट में सर्वाधिक गोल्डन डक का शिकार हुए क्रिकेटर्स की सूची में शीर्ष पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के गेंदबाज कर्टनी वॉल्श (43) हैं। सूची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (39), तीसरे पर न्यूजीलैंड के क्रिस मार्टिन (36), चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (35), 5वें पर भारत के इशांत शर्मा (34) और शेन वॉर्न (34), छठे पर मुथैया मुरलीधरन (33), 7वें पर जेम्स एंडरसन (31), 9वें पर जहीर खान (29) हैं।
तिलक हुए थे गोल्डन डक का शिकार
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में तिलक वर्मा गोल्डन डक का शिकार हुए थे। वह अपने करियर का छठा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बिना गोल्डन डक के सर्वाधिक पारी खेलने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम है। विराट ने बिना गोल्डन डक के 107 टी-20 पारियां खेली थीं। इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (85), तीसरे पर हार्दिक पांड्या (71) और चौथे पर गौतम गंभीर (36) हैं।