भारत बनाम इंग्लैंड: टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं राहुल चाहर- रिपोर्ट्स
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से अहमदाबाद में होनी है। पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके थे। ऐसे में उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह है। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक लेग स्पिनर राहुल चाहर टी-20 टीम में शामिल किए जा सकते हैं। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
चाहर के अलावा अन्य स्टैंड बाई खिलाड़ियों को बायो बबल से रिलीज किया
बता दें राहुल भारतीय टेस्ट टीम के साथ बतौर स्टैंडबाय बायो बबल में मौजूद हैं। उनके अलावा के एस भारत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम और प्रियांक पांचाल जैसे टेस्ट सीरीज के अन्य स्टैंडबाय खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया था। cricbuzz के मुताबिक अगर तेवतिया और चक्रवर्ती फिटनेस के चलते टी-20 सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे तो ऐसे में राहुल चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता है।
एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं राहुल
21 वर्षीय राहुल ने भारत की ओर से एक टी-20 मैच खेल चुके हैं। अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपने इकलौते मैच में 27 रन देकर तीन विकेट झटके थे। वहीं IPL 2020 में लेग स्पिनर राहुल ने मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से 15 मैचों में 8.16 की औसत से 15 विकेट लिए थे। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर दो विकेट लेना रहा था।
तेवतिया ने टीम के साथ किया अभ्यास
चक्रवर्ती की तरह तेवतिया भी पिछले महीने बैंगलोर में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में आयोजित पहले फिटनेस टेस्ट में असफल रहे थे। हालांकि, अहमदाबाद में उनके दूसरे टेस्ट के परिणाम की जानकारी अभी नहीं हैं। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक तेवतिया अहमदाबाद में टी-20 टीम के बाकी सदस्यों के साथ-साथ बायो बबल में हैं और सोमवार की शाम को टीम के साथ अभ्यास भी कर रहे थे। दूसरी तरफ चक्रवर्ती ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं थे।
चोटिल नटराजन भी मिस कर सकते हैं टी-20 सीरीज
वहीं तेज गेंदबाज टी नटराजन भी इंजरी के चलते टी-20 सीरीज मिस कर सकते हैं। इस बारे में NCA के सूत्र ने ANI से कहा, "घुटने और कंधे की चोट के कारण नटराजन के टी-20 सीरीज को लेकर संदेह बना हुआ है।" बता दें नटराजन इस समय NCA में रिहैब कर रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में इकलौते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
आगामी टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली 19 सदस्यीय भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और ईशान किशन को पहली बार चुना गया है। भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।