भारतीय टीम में फिर हुई दो भाइयों की एंट्री, जानिए कितनी जोड़ियों ने मचाया है धमाल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का आगाज़ करना है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी।
टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में भारत के लिए एक बार फिर दो भाई एक साथ खेल सकते हैं।
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने दीपक चहर और राहुल चहर को टीम में शामिल किया है।
टी-20
पहले मैच में एक साथ खेल सकते हैं राहुल और दीपक
IPL 2019 में राहुल चहर मुंबई इंडियंस के लिए और दीपक चहर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे।
दोनों ही भाइयों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं घरेलू क्रिकेट में भी दोनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज़ के लिए चयनकर्ताओं ने दोनों पर भरोसा दिखाया है।
वेस्टइंडीज की पिचों को देखते हुए राहुल और दीपक पहले टी-20 मैच में अंतिम ग्यारह का हिस्सा हो सकते हैं।
प्रदर्शन
IPL 2019 में शानदार रहा था राहुल और दीपक का प्रदर्शन
IPL 2019 में CSK के लिए खेलते हुए दीपक चहर ने 17 मैचों में 22 विकेट लिए थे। दीपक ने लीग में सबसे ज़्यादा डॉट गेंदे फेंकी थी।
हालांकि, दीपक भारत के लिए एक वनडे और एक टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें इनके नाम 1-1 विकेट हैं।
वहीं राहुल ने IPL 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए 13 विकेट लिए थे। इस बीच राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट में भी राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा।
भाई-भाई
चचेरे और मौसेरे भाई हैं राहुल और दीपक
राहुल चहर और दीपक चहर चचेरे और मौसेरे भाई हैं। राहुल और दीपक के पिता आपस में भाई हैं और दोनों की मां आपस में बहने हैं।
राहुल ने बड़े भाई दीपक को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरु किया था। दीपक तेज़ गेंदबाज़ हैं, वहीं राहुल लेग स्पिनर हैं।
अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में ये दोनों भाई एक साथ खेलते हैं, तो भारत के लिए एक साथ खेलने वाले दो भाइयों की यह चौथी जोड़ी होगी।
पुरानी जोड़ियां
अब तक ये जोड़ियां मचा चुकी हैं धमाल
भारत के लिए सबसे पहले मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ की जोड़ी एक साथ खेली थी।
इसके बाद इरफान पठान और यूसुफ पठान और फिर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी एक साथ धमाल मचा चुकी है।
हालांकि, यह तीनों जोड़ियां सगे भाइयों की थी, लेकिन राहुल और दीपक कज़न हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अब तक सिर्फ मोहिंदर और सुरिंदर की जोड़ी ने ही एक साथ खेला है।