चैपल ने की रहाणे की तारीफ, कहा- कप्तानी करने के लिए ही हुआ है जन्म
नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्या रहाणे की खूब तारीफ हो रही है। रहाणे की कप्तानी में भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में दमदार वापसी की थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल भी अब रहाणे की तारीफ करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। चैपल का कहना है कि रहाणे टीमों को लीड करने के लिए ही पैदा हुए हैं।
धर्मशाला और मेलबर्न दोनों में एक जैसी थी रहाणे की कप्तानी- चैपल
ESPNCricinfo के अपने कॉलम में चैपल ने लिखा कि धर्मशाला में रहाणे की कप्तानी जिसने देखी होगी उसे मेलबर्न के मैच को देखकर हैरानी नहीं हुई होगी। उन्होंने लिखा, "2017 वाले धर्मशाला और इस मेलबर्न टेस्ट में काफी समानताएं हैं। दोनो मैच तगड़ी टीमों के बीच हुए। पहली पारी में दोनो ही बार जडेजा ने निचले क्रम में अच्छा योगदान दिया। जीत के लिए दोनों ही बार रहाणे ने आक्रामक बल्लेबाजी करके रन बनाए।"
युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा करते हैं रहाणे
रहाणे ने दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज पर भरोसा जताते हुए उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया था। सिराज ने पांच विकेट चटकाए थे और गिल ने भी सकारात्मक बल्लेबाजी की थी। इससे पहले 2017 में पहली बार टेस्ट कप्तानी करते हुए भी रहाणे ने कुलदीप यादव को डेब्यू करने का मौका दिया था। इससे पता चलता है कि वह युवा खिलाड़ियों पर कितना अधिक भरोसा करते हैं।
चैपल ने भी की रहाणे के युवाओं पर भरोसा करने की तारीफ
चैपल ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसे के बारे में लिखा, "धर्मशाला में एक चीज ने मेरा ध्यान काफी खींचा था कि जब वॉर्नर और स्मिथ शतकीय साझेदारी के बीच में थे तब रहाणे ने डेब्यू कर रहे कुलदीप यादव को लगाया था। यह साहसिक कदम था।" उस मुकाबले में रहाणे का यह मूव काफी सफल रहा था और कुलदीप ने जल्द ही वॉर्नर को स्लिप में रहाणे के ही हाथों कैच कराया था।
लगातार अपने पहले तीन टेस्ट जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं रहाणे
2016-17 में धर्मशाला में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने पहली बार टेस्ट में कप्तानी की थी। भारत ने वह मैच आठ विकेट से जीता था। इसके बाद 2018 में उनकी कप्तानी में भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराया था। मेलबर्न में जीत हासिल करने के साथ ही वह एमएस धोनी के बाद अपने पहले तीन टेस्ट लगातार जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।