BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: हार्दिक पांड्या, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को हुआ नुकसान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या को नुकसान उठाना पड़ा है। वह ग्रेड-A से ग्रेड-C में जा पहुंचे हैं। स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए हैं। बता दें 2021-22 सीजन के लिए BCCI ने कुल 27 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ग्रेड-A और A+ में शामिल हैं कुल आठ खिलाड़ी
BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में तीनों प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को A+ श्रेणी में रखा गया है। बता दें ग्रेड-A+ में शामिल खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं ग्रेड-A में रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और केएल राहुल को शामिल किया है। इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना पांच करोड़ रुपये मिलते हैं।
पुजारा, रहाणे और इशांत ग्रेड-B में पहुंचे
अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पूर्व टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी BCCI की नए कॉन्ट्रैक्ट की सूची में डाउनग्रेड किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी अब ग्रेड-A से ग्रेड-B में आ गए हैं। इन दोनों के अलावा ग्रेड-B में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा हैं। बता दें इस ग्रेड में शामिल सभी खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं।
फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेल कर रहे हैं पुजारा और रहाणे
पुजारा और रहाणे पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम से भी बाहर चल रहे हैं। ये दोनों बल्लेबाज अपनी फॉर्म तलाशने के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल कर रहे हैं।
हार्दिक और शिखर समेत ग्रेड-C में हैं ये खिलाड़ी
सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलने वाले शिखर अब ग्रेड-A से ग्रेड-C में आ गए हैं। हाल ही में मैदान से बाहर हुए विवाद में शामिल रिद्धिमान साहा भी ग्रेड-C में चुने गए हैं। इनके अलावा इस ग्रेड में उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और मयंक अग्रवाल हैं। बता दें इस ग्रेड में शामिल सभी खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं।
इस कारण से हार्दिक को उठाना पड़ा कॉन्ट्रैक्ट में नुकसान
हार्दिक पिछली बार भारतीय जर्सी में नवंबर 2021 में हुए टी-20 विश्व कप में नजर आए थे। वह पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से जूझ रहे हैं और क्रिकेट से दूर रहे हैं। वहीं हार्दिक ने अपना आखिरी वनडे जुलाई 2021 में खेला था। यही कारण है कि हार्दिक को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हार्दिक अब IPL 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।