मियामी ओपन में नहीं खेलेंगे राफेल नडाल, ट्विटर पर दी जानकारी
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने आगामी ATP मियामी ओपन से हटने का फैसला लिया है ताकि वह यूरोपियन क्ले-कोर्ट के लिए खुद को तैयार कर सकें। रोजर फेडरर के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक 20 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड साझा करने वाले नडाल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार झेलने के बाद से नडाल खेलते नहीं दिखे हैं।
ट्विटर पर नडाल ने दी जानकारी
नडाल ने ट्विटर पर लिखा, 'यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं मियामी ओपन में नहीं खेलूंगा जबकि मुझे इस शहर से काफी प्यार है। मुझे यूरोप में होने वाले क्ले कोर्ट सीजन के लिए पूरी तरह रिकवर होना है।' उन्होंने अमेरिका में मौजूद अपने सभी फैंस को स्पेशल मैसेज दिया है और हर मौके पर उन्हें सपोर्ट करने के लिए उन्हें धन्यवाद भी कहा है।
नडाल ने ठुकराई थी दुबई इवेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री
नडाल ने फेडरर के पदचिन्हों पर चलने का निर्णय लिया है क्योंकि फेडरर ने भी मियामी ओपन में नहीं खेलने का निर्णय लिया है। इससे पहले नडाल ने दुबई ओपन के वाइल्ड कार्ड एंट्री के ऑफर को भी ठुकराया था। उन्होंने ट्वीट किया था, 'मैं दुबई टेनिस को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री ऑफर की थी। हमने वहां खेलने के बारे में गंभीरता से सोचा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं।'
टॉप-10 में नडाल ने पूरे किए हैं लगातार 800 हफ्ते
इस साल की शुरुआत में नडाल में टॉप-10 में रहते हुए लगातार 800 सप्ताह पूरे किए थे। उनका यह शानदार सफर लगभग 15 सालों से चला आ रहा है। हालांकि, हाल में ही डैनिल मेदवेदेव ने उन्हें दूसरे नंबर से हटाया है। पिछले 15 सालों में 25 वर्षीय मेदवेदेव, नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी मरे के अलावा टॉप-2 पोजीशन में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
14वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतना चाहेंगे नडाल
मियामी में नडाल का रिकॉर्ड 40-12 का रहा है और वह पांच बार फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने 2017 में ATP मास्टर्स 1000 इवेंट में हिस्सा लिया था और फेडरर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच गंवाया था। इस बार इवेंट में नहीं जाने के कारण उनके पास फ्रेंच ओपन के लिए तैयारी करने का अधिक समय रहेगा। रोलैंड ग्रॉस की लाल मिट्टी पर नडाल अपने 14वें खिताब का पीछा करेंगे।