
करियर की बेस्ट ATP रैंकिंग पर पहुंचे मेदवेदेव, ऐसा रहा है अब तक का सफर
क्या है खबर?
डैनिल मेदवेदेव ने ATP रैंकिंग में करियर की बेस्ट दूसरी पोजीशन हासिल की है। पिछले 15 सालों में वह नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी मरे के अलावा टॉप-2 पोजीशन में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
25 वर्षीय खिलाड़ी ने मार्सेले में हुए ओपन 13 टूर्नामेंट को जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है। यह उनके करियर का 10वां टाइटल था।
आइए एक नजर डालते हैं उनके अब तक के सफर पर।
जानकारी
2005 में आखिरी बार दूसरे स्थान पर आया था टॉप-4 से बाहर का खिलाड़ी
पहली या दूसरी रैंकिंग हासिल करने वाले टॉप-4 से बाहर के आखिरी खिलाड़ी लेटन हेविट थे। 2005 में वह फेडरर के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। नंबर दो पर हेटन के रहने के बाद नडाल ने 368 हफ्तों तक इसे अपना बनाकर रखा था।
शुरुआत
मेदवेदेव के लिए शानदार रही प्रोफेशनल करियर की शुरुआत
2015/16 में प्रोफेशनल सर्किट में आने के बाद मेदवेदेव 2017 में अपनी पहली ATP फाइनल में पहुंचे थे जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। इसका परिणाम यह रहा कि उन्होंने ATP रैंकिंग में 34 स्थान की छलांग लगाई और 65वें नंबर पर आ गए।
2017 विंबल्डन चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने अपनी पहली ग्रैंड स्लैम जीत भी हासिल की थी। उन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टैन वावरिंका को हराया था।
ATP टाइटल
2018 में जीता पहला ATP टाइटल
मेदवेदेव ने 2018 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के अलेक्स डे मिनुर को हराकर सिडनी इंटरनेशनल जीतते हुए की थी। गौरतलब है कि 2007 से यह सबसे युवा ATP टूर टूर्नामेंट फाइनल था।
उन्होंने सीजन की शुरुआत 38 जीत के साथ की थी जो ATP टूर पर किसी खिलाड़ी द्वारा हार्ड कोर्ट पर जीते गए सबसे अधिक मैच हैं। उन्होंने फेडरर और जोकोविच के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक हार्ड कोर्ट टाइटल भी जीते थे।
2019
2019 में मेदवेदेव ने हासिल की खूब सफलता
2019 में मेदवेदेव पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, पांच सेट तक चले मुकाबले में उन्हें नडाल ने हराया था। 2019 की समाप्ति तक मेदवेदेव 59 ATP टूर जीत हासिल कर चुके थे।
उन्होंने 29 जीत और तीन हार के रिकॉर्ड के साथ प्रभावित किया जिसमें लगातार छह फाइनल और उनका पहला ATP मास्टर्स 1000 क्राउन शामिल था। 2008 के बाद वह सबसे अच्छी रैंकिंग (4) हासिल करने वाले रुस के खिलाड़ी बने थे।
Nitto ATP
2020 में मेदवेदेव ने जीता Nitto ATP कप टाइटल
मेदवेदेव ने 2020 में भी अपनी फॉर्म को जारी रखा था। उन्होंने साल के अपने आखिरी 10 मैचों में जीत हासिल की जिसमें सात टॉप-10 जीत भी शामिल थे।
इसके बाद Nitto ATP फाइनल्स में वह अजेय रहते हुए चैंपियन बने थे। टाइटल जीतने से पहले उन्होंने जोकोविच, नडाल और डॉमिनिक थिएम को हराया था। एक सिंगल्स एडिशन में तीनों को हराने वाले वह पहले खिलाड़ी बने थे।