LOADING...
विश्व कप के बाद रचिन रविंद्र के जीवन में आए क्या बदलाव? जानिए उन्हीं की जुबानी 
रचिन रविंद्र वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

विश्व कप के बाद रचिन रविंद्र के जीवन में आए क्या बदलाव? जानिए उन्हीं की जुबानी 

Nov 24, 2023
07:40 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने वनडे विश्व कप 2023 में यादगार प्रदर्शन करते हुए गहरी छाप छोड़ी थी। वह न्यूजीलैंड की ओर से टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने में कामयाब रहे थे। वह डेब्यू विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। रचिन ने एक साक्षात्कार में काफी खुलकर बातचीत की, साथ ही उन्होंने विश्व कप में अपने प्रदर्शन को एक सपने की तरह बताया है।

बयान

चीजें बहुत तेजी से घटित हुई हैं- रचिन 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम फिलहाल भारत से सीधे बांग्लादेश के दौरे पर गई है। टीम घर लौटने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए रचिन को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है। सीमित ओवर के बाद वह अब टेस्ट में खुद को साबित करना चाहते हैं। उन्होंने क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, "चीजें बहुत तेजी से घटित हुई हैं और मैं उस प्रदर्शन के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं।"

बयान

मैं इस समय सीखने का आनंद ले रहा हूं- रचिन 

उन्होंने आगे कहा, "मेरी उम्र में जीवनयापन के लिए क्रिकेट खेलते हुए अपना पसंदीदा खेल खेलते हुए दुनिया भर में घूमने में सक्षम होना बहुत खास है। खेल में निश्चित रूप से कई उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन ज्यादातर मैं हर एक पल को पसंद करता हूं।" रचिन ने आगे कहा, "मैं इस समय सीखने का आनंद ले रहा हूं। सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना बहुत अच्छा रहा है और उम्मीद है कि मैं उनसे सीखता रहूंगा।"

बयान

टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतर करने की चाहत- रचिन 

उन्होंने कहा, "मैं वनडे के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में भी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं। बांग्लादेश की परिस्थितियों में प्रदर्शन करना मेरे लिए महत्वपूर्ण रहेगा।" उन्होंने आगे कहा, "सबसे पहले पिच को पढ़ना जरूरी होगा। हम पिच की प्रकृति को समझकर अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहेंगे। मुझे लगता है कि हम कभी-कभी यह नहीं समझ पाते हैं कि टेस्ट मैच वास्तव में कितना लंबा होता है। यह आपकी क्षमता का भी टेस्ट होता है।"

जानकारी

रचिन ने खेले हैं 3 टेस्ट मैच 

रचिन ने अब तक 3 टेस्ट में 14.60 की औसत से 73 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 18* रन का रहा है। 5 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3.08 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट लिए हैं।

रिपोर्ट

वनडे विश्व कप में शानदार रहा था प्रदर्शन 

रचिन ने हाल ही में समाप्त हुए वनडे विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए वाहवाही लूटी थी। उन्होंने 10 मैचों में 64.22 की औसत और 106.44 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए थे। उन्होंने 123* रन के उच्चतम स्कोर के साथ टूर्नामेंट में 3 शतक और 2 अर्धशतक जमाए थे। वह टूर्नामेंट में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। भारत के विराट कोहली (765) पहले नंबर पर थे।