रविचंद्रन अश्विन ने घरेलू टेस्ट में पूरे किए अपने 300 विकेट, जानें उनके आंकड़े
भारत ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच में आठ विकेट हासिल किए। इस बीच उन्होंने घरेलू टेस्ट सीरीज में 300 विकेट हासिल किए और ऐसे करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। इसके अलावा अश्विन ने इस साल टेस्ट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए हैं। उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अश्विन ने घर पर पूरे किए अपने 300 विकेट
अश्विन पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले के बाद घर में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के अब घर पर खेले 49 टेस्ट में 21.40 की अविश्वसनीय औसत से 300 विकेट ले लिए हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने दिग्गज हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिनके घरेलू टेस्ट में 265 विकेट हैं। अश्विन सिर्फ कुंबले से पीछे हैं, जिन्होंने घरेलू टेस्ट में 350 विकेट लिए हैं।
अश्विन ने 2021 में पूरे किए अपने 50 टेस्ट विकेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वानखेड़े टेस्ट में अश्विन ने एक और कीर्तिमान हासिल किया। वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। अश्विन ने 2021 में अब तक आठ टेस्ट में 16.23 की औसत से 52 विकेट ले लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर छह विकेट लेना रहा है। अश्विन ने चौथी बार एक साल में 50 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल किए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 24.12 की औसत से 427 विकेट ले लिए हैं। वह अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) के बाद टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय हैं।
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वानखेड़े टेस्ट में आठ विकेट लेने के बाद, उन्होंने न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली (65) को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ टेस्ट मैचों में 15.43 की औसत से 66 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होने छह फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं।
अश्विन ने हासिल की ये उपलब्धि
अश्विन ने लैथम को संयुक्त रूप से सबसे अधिक (8) बार आउट किया है। बता दें अश्विन के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी लैथम का विकेट आठ बार लिया है। अश्विन ने मुंबई टेस्ट में दोनों पारियों में चार विकेट (पहली पारी: 4/8 और दूसरी पारी: 4/34) हासिल किए। उन्होंने पारी में 51 बार चार या अधिक विकेट लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि अश्विन ने इन 51 में से 38 बार ये कारनामा घरेलू टेस्ट में किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन ने दो टेस्ट में 11.36 की औसत से 14 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' (नौवीं बार) चुना गया। वह संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।