LOADING...
पाकिस्तान दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाए जाएंगे डिकॉक

पाकिस्तान दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाए जाएंगे डिकॉक

Feb 04, 2021
12:33 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है। क्विंटन डिकॉक की अगुवाई में टीम को पहले टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस बीच टीम के कोच मार्क बाउचर ने बताया है कि डिकॉक को पाकिस्तान दौरे के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिया जाएगा। बता दें कि डिकॉक तीनों प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी करते हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

पाकिस्तान दौरे के बाद डिकॉक नहीं होंगे कप्तान- बाउचर

ESPNcricinfo के अनुसार बाउचर ने कहा, "जब हम इस दौरे के बाद वापस लौटेंगे तो हमारे पास अगली टेस्ट सीरीज से पहले कुछ समय होगा। तब हम फैसला लेंगे कि डिकॉक की जगह कौन सही कप्तान हो सकता है। जिससे उनके उपर से दबाव कम हो और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाएं।" हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा स्थगित किया है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पास अगली टेस्ट सीरीज के लिए काफी समय उपलब्ध है।

प्रदर्शन

बतौर कप्तान ऐसा रहा है डिकॉक का टेस्ट में प्रदर्शन

क्विंटन डिकॉक ने अब तक सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में ही कप्तानी की है, जिसमें से दो में टीम को जीत (दोनों श्रीलंका के खिलाफ) जबकि एक में हार (पाकिस्तान के खिलाफ) मिली है। बतौर कप्तान उन्होंने तीन मैचों में 11.25 की मामूली औसत से सिर्फ 45 रन ही बनाए हैं। बता दें कि हाल ही में हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 15 और 02 के स्कोर किए थे।

Advertisement

बयान

डिकॉक के ऊपर कप्तानी का अतिरिक्त दबाव है- बाउचर

बाउचर ने कहा, "यह डिकॉक के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। अगर आप बतौर कप्तान रन नहीं बनाते हैं तो सबके नजरों में आ जाते हो। हम ऐसे माहौल में डिकॉक के खिलाफ सख्त नहीं होना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम सभी जानते हैं कि वह एक उम्दा खिलाड़ी हैं और उनको लय लौटने के लिए एक अच्छी पारी की जरूरत है जो जल्दी ही आने वाली है। इस समय उनके ऊपर कप्तानी का अतिरिक्त दबाव है।"

Advertisement

कप्तानी

डिकॉक पिछले साल बने थे तीनों प्रारूपों में कप्तान

पिछले साल फरवरी में अनुभवी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसी ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद दिसंबर 2020 में डिकॉक को टेस्ट टीम की कमान संभालने का अवसर मिला था। डिकॉक को पिछले साल ही जनवरी में वनडे, जबकि फरवरी में टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका इस समय पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट खेल रही है।

Advertisement