मैदान में वापसी को तैयार क्विंटन डिकॉक, पिछले महीने लिया था मेंटल ब्रेक

दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के जरिए दोबारा से मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अंतर्गत अपनी टीम टाइटंस की ओर से लायंस के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे मैच में खेलेंगे। वह अपनी टीम के साथ ट्रेनिंग करते हुए नजर आए थे। बता दें डिकॉक ने पिछले महीने फरवरी में मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया था।
डिकॉक आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेले थे। पाकिस्तान दौरे पर डिकॉक ने खराब प्रदर्शन किया था और चार पारियों में केवल 46 रन बना सके थे। फॉर्म से जूझने के बाद उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण खेल से ब्रेक लेने का फैसला लिया था। बता दें कोरोना के बीच डिकॉक भी लंबे समय से बॉयो सेक्योर बबल का हिस्सा बने हुए थे।
ब्रेक पर जाने से पहले डिकॉक तीनों प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान थे। उनके ब्रेक लेने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने टीम में बड़ा बदलाव किया था। टेंबा बवुमा को लिमिटेड ओवर्स में और डीन एल्गर को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। इसके अलावा CSA ने यह भी स्पष्ट किया था कि डिकॉक को बर्खास्त नहीं किया गया है बल्कि आपसी सहमति के साथ कप्तानी में बदलाव किया गया है।
पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज से पहले डिकॉक को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था और फिर उन्हें टेस्ट टीम में एक सीजन के लिए कप्तानी दी गई थी। डिकॉक की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने चार में से दो टेस्ट गंवाए हैं। पाकिस्तान दौरे पर उन्हें 2-0 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। सीरीज में डिकॉक बल्ले से भी बुरी तरह संघर्ष करते दिखे थे।
बतौर कप्तान चार टेस्ट में डिकॉक ने 12.33 की मामूली औसत से 74 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान रहते हुए उन्होंने आठ वनडे में 305 रन और 11 टी-20 में 416 रन बनाए हैं।
डिकॉक ने 51 टेस्ट में 37.13 की औसत से 3,008 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ 121 वनडे में 44.65 की औसत से 5,135 रन अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वह 47 टी-20 में 1,303 रन बना चुके हैं। वह सबसे कम 35 मैचों में 150 टेस्ट शिकार और सबसे तेज 45 मैचों में 200 टेस्ट शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट (47) के सबसे तेज 200 टेस्ट शिकार के रिकॉर्ड को तोड़ा है।