कप्तानी से हटाए गए डिकॉक, लिमिटेड ओवर्स में बवुमा और टेस्ट में एल्गर बने नए कप्तान
क्या है खबर?
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव किया है। मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण ब्रेक पर चल रहे क्विंटन डिकॉक को सभी फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया है।
टेंबा बवुमा को लिमिटेड ओवर्स में और डीन एल्गर को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। यह भी साफ किया गया है कि डिकॉक को बर्खास्त नहीं किया गया है और आपसी सहमति के साथ कप्तानी में बदलाव किया गया है।
बयान
आपसी सहमति से डिकॉक ने छोड़ी है कप्तानी- चयनकर्ता संयोजक
क्रिकबज के मुताबिक चयनकर्ताओं के संयोजक विक्टर पिटसैंग ने बताया कि डिकॉक को निलंबित नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा, "क्विंटन के साथ एग्रीमेंट थी कि हमें एक टेस्ट कप्तान चाहिए था और यह केवल 2020-21 सीजन के लिए था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज जो कोरोना के कारण हो नहीं सकी तक ही डिकॉक का कार्यकाल था। हम ऐसी सहमति पर आ गए हैं जिसमें उन्हें लगता है कि उन्हें कप्तानी की जरूरत नहीं है।"
डीन एल्गर
एल्गर ने दो टेस्ट में की है दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई
डीन एल्गर इससे पहले दो टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं। 2017 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने पहली बार टेस्ट कप्तानी की थी। उन्होंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ होम टेस्ट में भी कप्तानी की है।
67 टेस्ट खेल चुके एल्गर फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और टेस्ट टीम के अहम सदस्य हैं। एल्गर को कप्तान बनाए जाने से डिकॉक बल्लेबाजी में सुधार ला सकते हैं।
प्रदर्शन
डिकॉक की कप्तानी में 50-50 रहा है दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज से पहले डिकॉक को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था और फिर उन्हें टेस्ट टीम में एक सीजन के लिए कप्तानी दी गई थी।
डिकॉक की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने चार में से दो टेस्ट गंवाए हैं। पाकिस्तान दौरे पर उन्हें 2-0 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। सीरीज में डिकॉक बल्ले से भी बुरी तरह संघर्ष करते दिखे थे।
प्रतिक्रिया
देश की क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए करेंगे दोनों को सपोर्ट- ग्रीम स्मिथ
CSA डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए वे इन दोनों को सपोर्ट करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, "मैं डीन के साथ खेला हूं और उन्हें लंबे समय से जानता हूं। इस बात में कोई शक नहीं है कि एक क्रिकेट टीम के रूप में हमें सुधार करने की जरूरत है। हमारे परिणाम और हमारे खेलने के स्टैंडर्ड में सुधार होना जरूरी है। डीन सबकुछ मैदान पर छोड़ते हैं।"