क्विंटन डिकॉक के टी-20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे हुए, ऐसे रहे हैं आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मुकाबले में LSG के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। डिकॉक के टी-20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे हो गए हैं। MI के खिलाफ 12 रन बनाते ही उन्होंने इस आंकड़े को छुआ। डिकॉक ने 306 टी-20 मैचों में 9,000 रन पूरे किए हैं।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
डेविड मिलर (9,610), एबी डिविलियर्स (9,424) और फाफ डु प्लेसिस (9,182) टी-20 में डिकॉक से ज्यादा रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। डिकॉक का इस फॉर्मेट में औसत करीब 33 और स्ट्राइक रेट करीब 138 का है। उन्होंने इस प्रारूप में 57 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 140* रन है। इस सीजन पहले 10 मुकाबलों में वह LSG की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। अब तीन मैचों में वह 115 रन बना चुके हैं।
इस खबर को शेयर करें